Govinda Avatar Cameo: बहुत सारे लोगों के मन में ऐसा सवाल आ रहा है कि गोविंदा का कैमियो सोशल मीडिया पर वायरल क्यों हो रहा है दरअसल। इन दिनों सोशल मीडिया पर Govinda Avatar Cameo को लेकर जबरदस्त चर्चा हो रही है।
Avatar, Fire and Ash के नाम से वायरल हो रहे कुछ वीडियो और तस्वीरों में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता गोविंदा को नीले रंग के अवतार (Na’vi) लुक में दिखाया जा रहा है। इन क्लिप्स को देखकर कई लोग यह मान बैठे है कि गोविंदा ने हॉलीवुड फिल्म Avatar 3 में कैमियो की भूमिका किया है। लेकिन हकीकत कुछ और ही है।
AI से बना फेक कंटेंट, असली फिल्म से कोई संबंध नहीं
रिपोर्ट के मुताबिक, जो वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं, वे AI (Artificial Intelligence) की मदद से बनाई गई हैं। इनमें गोविंदा के चेहरे को Avatar के किरदारों पर फिट किया गया है और उनके मशहूर फिल्मी डायलॉग जोड़े गए हैं।
सच्चाई यह है कि गोविंदा का Avatar, Fire and Ash फिल्म से कोई लेना-देना ही नहीं है और न ही उन्होंने किसी तरह का कैमियो फिल्म किया है।
और पढ़ें: शाहरुख खान की अजीब आदत! करण जौहर ने किया खुलासा, Jeans Fitting को लेकर हैं बेहद सख्त
गोविंदा और Avatar का पुराना कनेक्शन
इस वायरल ट्रेंड की जड़ें गोविंदा के एक पुराने इंटरव्यू से जुड़ी दिख रही हैं। कुछ साल पहले गोविंदा ने दावा किया था कि हॉलीवुड डायरेक्टर James Cameron ने उन्हें Avatar के पहले पार्ट के लिए ऑफर दिया था, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया।
हालांकि, बाद में उनकी पत्नी और कुछ करीबी लोगों ने इस दावे पर सवाल उठाए। इसी पुराने बयान के कारण लोग आज भी गोविंदा को Avatar से जोड़कर देखते हैं, और यही वजह है कि Govinda Avatar Cameo इतनी तेजी से वायरल हुआ है।
कैसे पहचानें AI से बने फेक वीडियो?
आज के दौर में AI से बने वीडियो और तस्वीरें इतनी रियल लगती हैं कि आम दर्शक आसानी से धोखा खा सकता है। अचानक किसी बड़े स्टार का बिना ऑफिशियल अनाउंसमेंट के हॉलीवुड फिल्म में दिखना, अजीब डायलॉग या असामान्य एक्सप्रेशन, फिल्म के मेकर्स या ऑफिशियल सोशल मीडिया से कोई पुष्टि न होना आदि ये सभी संकेत बताते हैं कि कंटेंट फेक हो सकता है।
Govinda Avatar Cameo पूरी तरह फर्जी है, ये वायरल कंटेंट AI और डीपफेक तकनीक से बनाया गया है। Avatar, Fire and Ash में गोविंदा की कोई भूमिका नहीं है, इस खबर से एक बात साफ है कि डिजिटल दौर में वायरल कंटेंट पर आंख मूंदकर भरोसा करना सही नहीं है। हर खबर की सच्चाई जानना जरूरी है, तभी हम फेक न्यूज से बच सकते हैं।
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @shabd_sanchi
- Twitter: shabdsanchi

