लाडली बहना योजना। मध्यप्रदेश के करोड़ों लाडली बहनों के लिए इस वर्ष दीवाली और भाई-दूजा पर सरकार की ओर से बड़ा उपहार दिया जा रहा है। इसके लिए सरकार की ओर से घोषणा कर दी गई हैं। सीएम मोहन यादव ने बताया है कि बहनों के खाते में 23 अक्टूबर को 250 रूपए ट्रांसर्फर किए जा रहे है। डीबीटी से बहनों के खाते में डायरेक्ट पैसे पहुचेगे। सरकार की ओर से बहनों के लिए यह दीवाली, भाई-दूजा का उपहार है। उन्होने कहा कि सरकार लाडली बहनों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है।
बहनों को मिलेगे 1500
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि अब बहनों को योजना के अंतर्गत 1500 रुपए प्राप्त होंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सभी लाड़ली बहनों को भाईदूज की बधाई दिए। ज्ञात हो कि एमपी सरकार पूर्व में ही यह ऐलान किया था कि लाडली बहनों को इस महीने से पैसे बढ़ाए जाऐगे और भाई-दूजा से इसकी शुरूआत की जा रही है। उसी के तहत बहनों के खाते में गुरूवार को पैसे भेजे जा रहे है। जिससे वे भाई-दूजा का सरकार की ओर से उपहार मानते हुए खर्च कर सकें।
बहनों के बढ़ेगे पैसे
सीएम मोहन यादव ने कहा है कि अब लाडली बहनों को मिलने वाले पैसों को सरकार धीरे-धीरे करके बढ़ाऐगी और साल 2028 तक लाडली बहनों को 3000 रुपए देंगे. लाडली बहनों के लिए सरकार के खजाने में कोई कमी नहीं है. कुछ दिन पहले एक सर्वे आया है कि जहां-जहां लाड़ली बहना योजना लागू की गई हैं. वहां घरों में सुख-समृद्धि आई है। प्रदेश सरकार हर कीमत पर माताओं-बहनों के सम्मान की रक्षा करेगी और उन्हें आर्थिक समृद्धि प्रदान करने के लिए संकल्पित है।
