बारांबाकी। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से सरकार महिलाओं का जीवन स्तर बेहतर बनाने के साथ ही उन्हे लाभ भी पहुचा रही है। जो जानकारी आ रही है, उसके तहत प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से उत्तर-प्रदेश के 3.27 लाख लाभार्थियों के खाते में सरकार सब्सिडी का पैसा भेजेगी। इसके लिए अब प्रक्रिया भी शुरू हो गई है और विभाग के अधिकारी सब्सिडी खाते में भेजने के लिए जरूरी प्रक्रिया पूरी कर रहे है।
दीवाली पर भराए जाने वाले सिलेंडर की खाते में आएगी सब्सिडी
मंगलवार को एक आदेश जारी हुआ है। जिसके बाद पूर्ति विभाग के अधिकारियों ने कार्यवाही शुरू कर दी है। सभी एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है। धारकों को अपने पास से पैसा लगाकर गैस सिलेंडर रिफिल करानी होगी, उसके बाद सब्सिडी उनके बैंक खाते में पहुंच जाएगा।
यूपी में 3.27 लाख लाभार्थी
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत जिले में लगभग 3.27 लाख लाभार्थियों के गैस कनेक्शन संचालित हैं। लाभार्थियों को पहले गैस एजेंसी पर पैसा देकर ही सिलेंडर भराना होगा। इसका पैसा उपभोक्ताओं के बैंक खाते में जाएगा। जिन लाभार्थियों के आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक हैं, उन्हीं को ही लाभ मिलेगा। जिले में 66 गैस एजेंसियां हैं, जिन पर उज्ज्वला के कनेक्शन धारक हैं। सभी एजेंसियों को इस संबंध में विभाग के द्वारा आदेश जारी किए जा रहे है। साथ ही जिन लाभार्थियों का ई-केवाइसी, आधार लिंक नहीं हैं, यह प्रक्रिया हर हाल में पूरा करा लें।
ज्ञात हो कि गरीब परिवार की महिलाओं के लिए उज्जवला योजना के तहत गैंस सिलेंडर सरकार उपलब्ध करा रही है, उज्जवला योजना के कनेक्शन धारियों को समय-समय पर सरकार की तरफ से फ्री में सिलेंडर भरवाने एवं कंम कीमत में सिलेडर उपलब्ध कराकर उन्हे सिलेंडर के दामों से राहत भी पहुचा रही है। अब दीवाली का पर्व है तो इस अवसर पर यूपी के लाभार्थियों को सरकार की ओर से सब्सिडी देकर उन्हे राहत पहुचा रही है।