Site icon SHABD SANCHI

एमपी के किसानों को सरकार 5 रूपए में देगी बिजली कनेक्शन, सीएम मोहन का बड़ा ऐलान

भोपाल। एमपी के किसानो के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बड़ा ऐलान कर दिए है। उन्होने भोपाल में आयोजित किसान आभार सम्मेलन में किसानों को सम्बोधित करते हुए कहां है कि अब किसानों को 5 रूपए के शुल्क पर स्थायी कनेक्शन दिया जाएगा। उन्होने बताया कि यह योजना मध्य क्षेत्र में तत्काल लागू की जा रही है और इसके बाद पूरे प्रदेश में लागू की जाएगी।

किसानों के लिए सोलर पंप

सीएम मोहन यादव ने किसानों का सम्मान करते हुए कहां कि किसानों को खेतों की सिचांई करने के लिए अभी बिल में काफी पैसें खर्च करने पड़ रहे है और वे सालाना 7500 रूपए बिल जमा कर रहे है। सरकार किसानो के लिए ज्यादा बजट का प्रावधान बना रही है। जिससे किसानों को सोलर पंप की व्यवस्था बनाई जा सकें। आगामी 3 वर्षो में 30 लाख सोलर पंप दिए जाने की योजना है, जिससे किसानों को बिजली बिल की झंझट से मुक्ति मिल सकेगी।
इस दौरान सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर भी निशाना साधा और कहां कि उस समय जो भी बिजली तार होते थें, उसमें करंट नही रहता था, बीजेपी सरकार बनने के बाद स्थित बदल गई। आज तो नर्मदा शिप्रा लिंक बन चुका है।

Exit mobile version