Site icon SHABD SANCHI

एमपी में सरकार बंद करेगी शराब दुकानें, खोलेगी दूध पार्लर

एमपी। मध्यप्रदेश के धार्मिक नगरों में शराब बंदी के बाद सीएम मोहन यादव ने एक और बड़ा ऐलान कर दिए है। उन्होने नर्मदापुरम में कहा है कि एमपी में शराब दुकानें बंद की जाएगी और उसकी जगह दुध की दुकाने खोली जाएगी। उन्होने कहा कि शराब के चलते घर बिगड़ रहे है और सरकार ऐसी कुरीतियों को बंद करने का निणर्य लेगी। जिससे प्रदेश में कुरीतिया दूर हो और लोग अमन चैन के साथ जीवन जी सकें।
दरअसल मुख्यमंत्री मोहन यादव नर्मदापुरम में मां नर्मदा की पूजा-अर्चना किए है। यह कार्यक्रम नर्मदा प्रकटउत्सव एवं नर्मदापुरम गौरव दिवस के अवसर आयोजित किया गया था। इस दौरान उन्होने कहा कि मध्यप्रदेश में दुध की दुकाने खोली जाएगी और शराब की दुकानें बंद की जाएगी। उन्होने कहा कि नर्मदापुरम का समुचित विकास किया जाएगा और आर्दश जिला बनाया जाएगा। इस दौरान उन्होने नर्मदापुरम में इंजीनियरिंग कॉलेज खोले जाने का भी ऐलान किए है।
19 शहरो में की गई है शराब बंदी
ज्ञात हो कि हाल ही में सीएम मोहन यादव एवं उनकी कैबिनेट नें एमपी के 19 धार्मिक शहरों में शराबबंदी की है। अब पूरे प्रदेश में शराब दुकानें बंद की जाएगी और उसकी जगह सरकार दूध की दुकाने खोलने की तैयारी कर रही है।

Exit mobile version