सरकारी टीचर ने की हद पार, पाठशाला को मसाज पार्लर में किया तब्दील, देखें वीडियो

viral video

टीचर का काम छात्रों को शिक्षा देने का होता है कहते हैं शिक्षक बच्चों की ज़िन्दगी को जगमग करने के लिए दीपक होते है पर आज कल के शिक्षक ज़िन्दगी को रोशन करने के अलावा सब कुछ करते हैं। कही कोई उनको बेरहमी से पीटता है तो कही कोई कुछ करता है। अब ऐसे ही एक ऐसा वीडियो समने आया है जिसको देख कर तो मानो यकीन करना ही मुश्किल हो रही है क्योंकि घटना ही कुछ ऐसी है।

पढ़ाने की जगह मसाज कराती रही महिला टीचर ;

एक सरकारी स्कूल का ऐसा वीडियो सामने आया जिसने सभी चौका के रख दिया। ठण्ड के दिनों में अक्सर ही टीचर्स धुप में बैठ कर बच्चो को पढ़ते हैं जो की बच्चो और टीचर्स अपना अपना काम पर काम करते हैं पर यहाँ तो कुछ उल्टा ही चल रहा था। यानि की जहाँ टीचर्स का काम बच्चों को पढ़ना होता है वही इस टीचर ने स्कूल को मसाज पार्लर में तब्दील कर दिया। एक महिला टीचर जो धुप में बैठकर कर मज़े से बच्चो से मसाज लेती रही और सभी बच्चे नीचे बैठकर इंतज़ार करते रहे।

एक शख्स ने किया कैमरे में कैद ;

वीडियो में साफ़ नज़र आ रहा है की टीचर मज़े से बैठ कर धुप सकते हुए बच्चो को काम पे लगया हुआ है। दरसल वायरल वीडियो मुरादाबाद के ठाकुर द्वारा चुंगी के प्राथमिक विद्यालय जाटवान का बताया जा रहा है। जहाँ की महिला टीचर ने ये कारनामा किया।

स्कूल से थोड़ी दूर बने घर में रहने वाले शख्स ने जब ये नजारा देखा तो इसे मोबाइल में कैद कर लिया उसके बाद वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जहां से ये खूब वायरल हो गया।

https://twitter.com/news24tvchannel/status/1864982600286134653

वीडियो वायरल होने के बाद टीचर ने सफाई में बोला ;

सरकारी टीचर की जब ये हरकत सोशल मिडिया पर वायरल हुई तब इस घटना को लेकर चंच की गयी और जाँच में पता चला की ये घटना सच मच हुई है जिसमें टीचर अपने कर्तव्यों का उल्लंघन करती हुई दिख रही है। सोशल मिडिया पर वायरल वीडियो पर सफाई देते हुए महिला टीचर ने बोलै की मेरी इसमें कोई गलती नहीं।

मैडम ने बताया की उसके कंधें में दर्द हो रहा था इतना जानने पर खुद ही बच्चों ने खुद से मालिश करने को बोला। ये सब कहते हुए सरकारी टीचर अपना पल्ला साफ़ करते हुए खुद को बचने की कोशिश करती दिखी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *