FASTag: Toll Collection System में सरकार ने बदलाव करने का निर्णय लिया है, जी हां FASTag की जगह नया सिस्टम आने वाला है, यह GPS आधारित टोल सिस्टम होगा. यह नियम 1 मई 2025 से लागू होंगे जो पिछले वाले Toll System से बेहद अलग होंगे चलिए जानते हैं कैसा होगा नया टोल सिस्टम…..
जितनी दूरी उतना टोल टैक्स
गौरतलब है कि, अब आपको हाईवे में यात्रा के दौरान टोल पर रुकना नहीं होगा जी हां आप जितनी दूरी हाईवे में यात्रा करेंगे उतना टोल टैक्स अपने आप आपकी यात्रा दूरी के हिसाब से कट जायेगा. पहले वाले फास्टैग में आपके गाड़ी के सीसे में एक टैग लगाया जाता था और टोल प्लाजा में लगे स्कैनर से पैसा कट जाता था, इसकी शुरुआत 2016 में हुई थी. हालांकि इससे काफी हद तक सुविधा हुई थी लेकिन फिर भी टोल प्लाजा पर इसके बावजूद जाम लग जाता है, ऐसे में नई नीति में इससे छुटकारा मिलेगा.
GPS के जरिये कटेगा Toll Tax
गौरतलब है की अब आपको टोल प्लाजा पर रुकने की जरूरत नहीं होगी जी हां अब आपकी गाड़ी में ऑनबोर्ड यूनिट लगाई जायेगी जिससे यह पता लग जायेगा की आपकी गाड़ी हाईवे में कितनी दूरी चली है और उसी के हिसाब से टोल टैक्स लगेगा. और पैसा आपके एकाउंट या वालेट से सीधा कट सकेगा.
नए सिस्टम से होंगे ये फायदे
अब आपको सिर्फ उतना ही पे करना होगा जितनी आपने यात्रा की है पहले के जैसे नहीं की पूरे हाईवे का टोल लगे, इतना ही नहीं लाइन में लगने की भी जरूरत नहीं रहेगी और जाम से मुक्ति मिल सकेगी. धोखाधड़ी की आशंका भी बिल्कुल नहीं होगी क्योंकि सबकुछ ऑटो मैटिक होगा. गाड़ियां रुकेंगी नहीं तो प्रदूषण भी नहीं होगा.
लागू होने की Process क्या होगी
आपको बताते चलें की इसकी शुरुआत ट्रक और बड़ी गाड़ियों बसों पर लागू होगा हालांकि धीरे धीरे प्राइवेट गाड़ियों पर भी यह शुरू होगा लेकिन शुरुआत में नहीं जैसे ही इम्प्लिमेंट होगा वैसे ही गाड़ियों पर OBU (Onboard Unit) लगवाने की प्रक्रिया शुरू होगी.
Privacy कितनी safe?
Privacy का सवाल इसलिए लोगों के जेहन में आ रहा है क्योंकि हम gps के जरिए ट्रैक किए जा रहे होंगे ऐसे में सरकार की तरफ से कहा गया है कि यह सिस्टम भारत के अपने सेटेलाइट NavIC पर चलेगा. यही वजह है की आपकी निजता सुरक्षित रहेगी.
गाड़ी मालिकों को OBU लगवाने की सूचना
यह भी बता दें की गाड़ी मालिकों तक यह सूचना विभिन्न माध्यमों से सरकार द्वारा पहुंचाई जायेगी ताकि सभी वाहन मालिक अपने गाड़ियों में OBU लगवा लें.