रीवा में शासकीय स्कूल बना प्याज का गोदाम!

Government school in Rewa becomes onion warehouse!

Government school in Rewa becomes onion warehouse!: रीवा जिले के ओढ़की खुर्द स्थित शासकीय प्राथमिक पाठशाला इन दिनों प्याज का गोदाम बना हुआ है। विद्यालय परिसर, जो शिक्षा का मंदिर है, वहां प्याज स्टोर की जा रही है। बताया जा रहा है कि विद्यालय में प्याज का स्टॉक खुद विद्यालय के अध्यापक के निर्देश पर किया गया है।

बतादें कि आगामी 15 जून से विद्यालय पुनः खुलने वाला है, लेकिन कक्षाओं की स्थिति ऐसी है कि वहां बच्चों के बैठने तक की जगह नहीं बची है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या अब बच्चों को प्याज की बोरियों पर बैठकर शिक्षा ग्रहण करनी पड़ेगी। विद्यालय की इस स्थिति को लेकर अभिभावकों में रोष व्याप्त करते हुए कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *