मऊगंज: फूस की झोपड़ी में चल रहा शासकीय प्राथमिक स्कूल, मवेशियों की बाड़ी बनी कक्षा, वीडियो वायरल

Government primary school running in a thatched hut in Mauganj

Government primary school running in a thatched hut in Mauganj: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले के हनुमना जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत पाती मिसरान के शासकीय प्राथमिक पाठशाला कोलही इन दिनों सुर्खियों में है। यह स्कूल किसी पक्के भवन में नहीं, बल्कि फूस और टाट से बनी एक अस्थायी झोपड़ी में चलाया जा रहा है। चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें मासूम बच्चे उसी झोपड़ी में पढ़ते दिख रहे हैं, जहां रात में मवेशी बांधे जाते हैं।

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल

वीडियो गुरुवार शाम करीब 4 बजे से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें बच्चे फूस की छत वाली झोपड़ी में जमीन पर बैठकर पढ़ाई करते नजर आ रहे हैं। यह दृश्य सरकारी शिक्षा व्यवस्था की बदहाली को उजागर कर रहा है।भवन की कमी से उपस्थिति आधीस्कूल के रिकॉर्ड में 60 से अधिक छात्र-छात्राओं के नाम दर्ज हैं, लेकिन पक्के भवन की अनुपस्थिति के कारण रोजाना केवल 30 बच्चे ही स्कूल पहुंच पाते हैं। झोपड़ी में बैठने की उचित व्यवस्था तक नहीं है, जिससे अभिभावक बच्चों को भेजने से हिचकिचा रहे हैं।

पहले था जर्जर भवन, अब झोपड़ी में मजबूरी

स्कूल पहले एक पुराने जर्जर भवन में चलता था, जो बारिश और तेज हवाओं में ढहने की कगार पर पहुंच चुका था। सुरक्षा कारणों से उसे खाली करना पड़ा। इसके बाद मजबूरीवश शिक्षा का कार्य इस फूस की झोपड़ी में शुरू किया गया। शिक्षक और बच्चे खुले आसमान के नीचे पढ़ाई करने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने जिला शिक्षा अधिकारी और जनप्रतिनिधियों से तत्काल पक्का भवन उपलब्ध कराने की मांग की है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बाद शिक्षा विभाग ने मामले का संज्ञान लिया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि स्कूल की स्थिति की जांच कराई जा रही है और जल्द ही स्थायी समाधान निकाला जाएगा।यह घटना ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी शिक्षा सुविधाओं की कमी को फिर से रेखांकित करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *