Site icon SHABD SANCHI

शासकीय आदर्श स्कूल में एडमिशन को लेकर बड़ा अपडेट

Government Model Higher Secondary School Admission 2025

Government Model Higher Secondary School Admission 2025

Government Model Higher Secondary School Admission 2025 | विंध्य के अभिभावकों के लिए जरूरी सूचना सामने आ रही है। अगर आप भी शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अपने बच्चो का एडमिशन करवाना चाहते हैं तो आपके लिए जरूरी सूचना है।

प्राचार्य शासकीय आदर्श उ.मा. विद्यालय सर्रा (चुरहट) ने जानकारी देकर बताया कि शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चुरहट में कक्षा 7वी, 8वी, 9वी एवं 11वीं के लिए प्रवेश के लिए स्थान रिक्त है, जिनकी जनजातीय वर्ग से प्रवेश दिया जाना है। प्रवेश का आवेदन शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चुरहट, जिला सीधी के शंकर लाल वर्मा से प्राप्त करें।

आवेदन के साथ जाति प्रमाण पत्र, वर्तमान कक्षा की अंकसूची, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, एमपीटास में प्रोफाइल पंजीयन, समग्र आईडी, बैंक खाता की पास बुक, पासपोर्ट फोटो लगाना है।

यह भी पढ़ें: Bank Holiday | इतने दिनों तक बंद रहेंगे बैंक, फटाफट से करें CHECK

प्रवेश आवेदन 28.04.2025 से 31.05.2025 तक जमा किए जायेंगे। रिक्त सीटों की संख्या 7वी में 11, 8वी में 6, 9वी में 2 एवं 11वीं में 29 हैं।

उन्होंने बताया कि प्रवेशित छात्रों को निःशुल्क आवास पुस्तकें गणवेश छात्रवृत्ति आई.सीटी लैब में हर बच्चों को प्रदाय की जायेगी। प्रवेश परीक्षा 05.06.2025 को शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चुरहट मेें आफ लाइन 11 बजे से 1 बजे तक आयोजित की जायेगी।

Exit mobile version