MP Jameen Awantan News | अगर आप भी कोई बिज़नेस सेटअप करने का प्लान कर रहें हैं तो आपके लिए गुड न्यूज़ है। आपको बता दें की सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग मध्यप्रदेश शासन (Micro, Small and Medium Enterprises Department, Madhya Pradesh Government) द्वारा सतना जिले में स्थित विभागीय औद्योगिक क्षेत्र मटेहना में रिक्त औद्योगिक भूखंडों के आवंटन हेतु 1 मई को प्रातः 11 बजे से 15 मई 2025 को सायं 5 बजे तक एक्सप्रेशन ऑफ इन्टरेस्ट आमंत्रित किये गये है।
यह भी पढ़ें: रीवा में बेटी की बारात आने से पहले पहुंच गई चोरों की मंडली, दो घरों में शादी की खुशियों को मातम में बदला
प्रक्रिया के लिए विभागीय पोर्टल mpmsme.gov.in पर संपादित की जायेगी। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक आरएल पाण्डेय ने बताया कि प्रत्येक भूखण्ड हेतु आवेदन शुल्क 5 हजार रूपये होगा। साथ ही आवेदन शुल्क वापसी योग्य नहीं होगा।
आवेदन शुल्क के अतिरिक्त आवंटित भूमि हेतु आवेदन दिनांक को प्रचलित प्रब्याजी के 25 प्रतिशत अग्रिम राशि पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन जमा करनी होगी।
यह भी पढ़ें: MP: वन विभाग की लापरवाही से बाघ का शिकार बन गया किसान
भूखंडों का आवंटन मध्यप्रदेश एमएमएमई को औद्योगिक भूमि तथा भवन आवंटन एवं प्रबंधन नियम 2025 के प्रावधानों के अनुसार किया जायेगा। भूखंडों की विस्तृत जानकारी विभाग की बेवसाईट mpmsme.gov.in से प्राप्त की जा सकती है।