Site icon SHABD SANCHI

सरकारी कर्मचारियों को अब मिलेगी छुट्रटी, 13 विभागों से हटाया गया अवकाश बैन

एमपी। मध्यप्रदेश के कर्मचारियों के लिए गुड़ न्यूज आ रही है। शुक्रवार को एमपी प्रशासन ने सरकारी कर्मचारियों की छुट्रटी पर लगाए गए बैन को हटा दिया है। जिससे अब 13 विभागों के कर्मचारियों को अवकाश लेने का रास्ता साफ हो गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी आदेश में कहा है कि कर्मचारी अपनी सुविधा और जरूरत के हिसाब से अब छुट्रटी ले सकते है।

तब एमपी प्रशासन ने रोक दी थी छुट्रटी

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव तथा ऑपरेशन सिंदुर के बाद जो स्थित निर्मित हुई उसके चलते एमपी सरकार ने एमपी के पुलिस, स्वास्थ, उर्जा समेत 13 प्रमुख विभागों के अवकाश पर रोक लगा दिए थे। ये आदेश इस लिए जारी किया गया था कि आपात स्थित में प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहें। अब जब दोनों देशों के बीच सीज फायर का ऐलान हो गया है और स्थित नियंत्रण में है, उसे देखते हुए एमपी प्रशासन ने अगले आदेश तक के लिए अवकाश पर लगें हुए प्रतिबंध को हटा लिया है। इस आदेश के बाद सभी सरकारी कर्मचारी अब छुट्रटी पर जा सकेगें।

Exit mobile version