Govardhan Asrani Death Fake News: सोशल मीडिया के इस दौर में किसी के जिंदा रहने या ना रहने की खबर महज़ एक पोस्ट पर निर्भर करने लगी है। 15 जुलाई 2025 को अचानक से शाम को मशहूर अभिनेता गोवर्धन असरानी (govardhan asrani death news) जिन्हें हम असरानी के नाम से जानते हैं उनके निधन की झूठी खबर वायरल होने लगी। इस अफवाह ने उनके चाहने वालों को सकते में डाल दिया। बता दें बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार गोवर्धन असरानी को हम शोले मूवी के ‘अंग्रेजों के जमाने के जेलर’ (sholay movie ke angrezon ke zamaane ke jailor) के रूप में जानते हैं और जब उनके मौत की खबर अचानक से सोशल मीडिया पर आई तो लोग बिना किसी पुष्टि के इस खबर को वायरल भी करने लगे।

क्या था यह पूरा मामला (social media fake news trend)
जैसा कि हमने बताया 15 जुलाई 2025 को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अचानक से यह दावा किया जाने लगा की दिग्गज अभिनेता असरानी जी का निधन हो गया है। यह खबर कई नॉन वेरीफाइड फेसबुक पेज, ट्विटर अकाउंट और व्हाट्सएप ग्रुप पर भी वायरल की जाने लगी। हालांकि गूगल और अन्य न्यूज़ पोर्टल इस खबर की पुष्टि नहीं कर रहे थे। हालांकि कुछ देर बाद यह साफ हो गया कि यह खबर पूरी तरह से झूठी है और असरानी जी पूरी तरह स्वस्थ और जीवित है। कई फिल्मी हस्तियों ने खुद इस खबर का खंडन भी किया।
फेक न्यूज़ ट्रेंड बनाम सच्ची पत्रकारिता (fake news vs real reporting)
आजकल सोशल मीडिया पर सबसे पहले खबर ब्रेक करने की होड़ में पत्रकारिता की सच्चाई दांव पर लगा दी गई है। कोई भी व्यक्ति किसी भी अफवाह को न्यूज़ बनाकर सबसे पहले पोस्ट कर देता है और कुछ मिनट में यह खबर वायरल भी हो जाती है। हालांकि सभी पोर्टल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स को यह समझना चाहिए की झूठी खबरें लंबे समय तक वायरल नहीं हो पाती परंतु इसकी वजह से व्यक्ति विशेष और उसके परिवार को मानसिक पीड़ा से गुजरना पड़ता है।
और पढ़ें: सिद्धार्थ मल्होत्रा के परिवार में कई सालों के बाद हुआ बिटिया का जन्म
हालांकि यह पहली बार नहीं है जब सोशल मीडिया पर ऐसी फेक खबरें वायरल की गई है। इससे पहले भी सोशल मीडिया पर कई बॉलीवुड कलाकारों ,यहां तक कि राजनेताओं की मौत की खबर ,उनकी शादी की खबर, उनके अफेयर्स और उनके रिलेशनशिप की खबर को भी वायरल किया जाता है। ऐसी झूठी खबरों की वजह से भय और भ्रम की स्थिति उत्पन्न होती है। पीड़ित परिवार और व्यक्ति को मानसिक तनाव भी झेलना पड़ता है। हालांकि सरकार को चाहिए कि इस प्रकार की अफवाह फैलाने वाले चैनल और अकाउंट पर कानूनी कार्यवाही की जाए क्योंकि इसकी वजह से पत्रकारिता पर भी प्रश्न चिन्ह लगने लगा है।
कुल मिलाकर राहत की बात यह है कि गोवर्धन असरानी के निधन की खबर पूरी तरह से झूठी है और इस खबर में थोड़ी भी सच्चाई नहीं। गोवर्धन असरानी जी पूरी तरह से फिट और फाइन है और अपने परिवार के साथ एक अच्छा समय बिता रहे हैं।