‘Saath Nibhaana Saathiya’ actress Devoleena Bhattacharjee blessed baby boy: टीवी इंडस्ट्री में इन दिनों बच्चों की किलकारियां से गूंज रही है, कुछ समय पहले ही मशहूर टीवी एक्ट्रेस अदिति देव शर्मा के घर नन्हीं सी बच्ची की किलकारी गूंजी है. वहीं अब टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपने पति शहनवाज शेख के साथ अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है. एक्ट्रेस ने इस बात की खुशखबरी अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए दी है. एक्ट्रेस (Devoleena Bhattacharjee) ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए दी थी और बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए एक्ट्रेस अपने पति के साथ कई तस्वीरें भी शेयर करती रहती थीं. वहीं अब देवोलीना ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए अपने मां बनने की खुशखबरी शेयर की है.
ये भी पढ़े: ‘गंगा’ फेम Aditi Sharma के घर गूंजी किलकारी, एक्ट्रेस ने इमोशनल पोस्ट शेयर कर कही ये बात…
देवोलीना भट्टाचार्जी ने शेयर की पोस्ट
एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल के जरिए अपने मां बनने की खुशखबरी शेयर की है.। एक्ट्रेस ने एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया है जिसमें लिखा है कि, ‘हमारी खुशियों का भंडार, हमारे बेबी बॉय के आने की अनाउंसमेंट करते हुए रोमांचित हैं. 18.12.2024, खुश माता-पिता देवोलीना और शाहनवाज.’ इसके अलावा एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है कि, ‘हैलो वर्ल्ड! हमारा नन्हा एंजल बॉय आ गया है.’ इसके साथ ही देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) ने दिल और ईविल वाला इमोजी भी शेयर किया है. देवोलीना भट्टाचार्जी के इस पोस्ट के बाद उन्हें खूब बधाइयां मिल रही हैं.
ये भी पढ़े: Taapsee Pannu ने शुरू की अपनी अगली फिल्म की शूटिंग, एक्ट्रेस ने सेट से शेयर की तस्वीरें
देवोलीना भट्टाचार्जी ने ट्रेनर शहनवाज शेख से की शादी
आपको बता दें कि, देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) ने दिसंबर 2022 में अपने जिम ट्रेनर शहनवाज शेख संग शादी के बंधन में बंधी. एक्ट्रेस ने लोनावला में कोर्ट मैरिज की थी, जिसमें कपल के कुछ करीबी दोस्त शामिल हुए थे. हालांकि, शादी के बाद एक्ट्रेस को दूसरे धर्म में शादी करने को लेकर काफी विवादों का भी सामना करना पड़ा था. शादी के बाद देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) ने इसी साल अगस्त के महीने में अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी. देवोलीना भट्टाचार्जी के काम की बात करें तो एक्ट्रेस शानदार फिल्म ‘कुकी’ में नजर आई थीं, जिसमें एक रेप पीड़िता का दर्द दिखाया गया है. देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) टीवी शो ‘साथ निभाना साथिया’ में गोपी बहू का किरदार निभाने के लिए सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं. शो ‘साथ निभाना साथिया’ के अलावा एक्ट्रेस बिग बॉस सीजन 13 का भी हिस्सा रह चुकी हैं.