Gopi Bahu Fame Gia Manek Marriage: साथ निभाना साथिया में गोपी का किरदार निभाकर पूरे देश में पॉपुलर हो चुकी एक्ट्रेस जिया मानेक (gia manek) ने अब असल जिंदगी में अपना साथिया ढूंढ लिया है। जी हां दोस्तों गोपी बहू फेम जिया मानेक अपने दोस्त वरुण जैन (varrun jain) के साथ वैवाहिक बंधन में बन गई है। 21 अगस्त को दोनों ने एक बेहद निजी कार्यक्रम में एक दूसरे को अपना जीवन साथी चुन लिया।

शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गईं। जिया मानेक, गोल्डन साड़ी और ट्रेडिशनल ज्वेलरी में बिलकुल परी जैसी लग रही थीं। माथे पर बिंदी, गजरे से सजे बाल और उनके चेहरे पर वो मासूम मुस्कान , मानो जैसे कोई टीवी शो का रोमांटिक क्लाइमेक्स असल ज़िंदगी में शूट हो रहा हो।
वरुण भी जिया से पीछे नहीं थे,उन्होंने गोल्डन कलर का शेरवानी-स्टाइल आउटफिट चुना, जिसमें वे एकदम ड्रीम ग्रूम लगे। दोनों की तस्वीरों में प्यार, दोस्ती और एक गहरी समझ साफ झलक रही थी। समारोह बहुत ही निजी था और यह बिल्कुल भी ग्रैंड बॉलीवुड जैसा नहीं था लेकिन इसके बावजूद भी जोड़ी ने कोई कसर नहीं छोड़ी थी और दोनों बेहद प्यारे लग रहे थे।
शादी की अनोखी रस्म बनी चर्चा का केंद्र
इस विवाह की चर्चा सोशल मीडिया (gia manek varrun jain marriage ritual) पर खूब छाई हुई है और इसका सबसे बड़ा कारण है इस विवाह को लेकर की गई रस्में। यह कोई साधारण हिंदू शादी नहीं थी बल्कि इस शादी को करने के लिए Bhuta Shuddhi Vivaha जैसी रस्म का पालन किया गया। Bhuta Shuddhi Vivaha,ऐसी रस्म है जो पाँच तत्वों,पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु और आकाश,को पवित्र करके आत्माओं का मिलन कराती है। यह रस्म Isha Foundation से जुड़ी मानी जाती है और इसका मक़सद दो व्यक्तियों का केवल शारीरिक या सामाजिक नहीं बल्कि आध्यात्मिक बंधन भी स्थापित करना होता है।
और पढ़ें: युजवेंद्र चहल के साथ तलाक के मुद्दे पर धनश्री का फूटा दर्द
कैसे दोस्ती बदली प्यार में और प्यार बना 7 जन्मों का बंधन
वही बात की जाए इस जोड़ी की प्रेम कहानी की तो जिया और वरुण अच्छे दोस्त रहे हैं। वरुण जैन ( varrun jain tv career) एक एक्टर हैं और उन्होंने दिया और बाती (diya aur bati) , यह रिश्ता क्या कहलाता है (yeh rishta kya kehlata hai), काली जैसे सीरियल में चरित्र किरदार निभाए हैं। उनकी मुलाकात जिया से साथ निभाना साथिया के सेट पर हुई थी जहां वरुण जैन गोपी बहू के जेठ चिराग मोदी ( varrun jain as chirag modi) का किरदार निभा रहे थे।
धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई और काफी समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद आखिरकार इस जोड़ी ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया। इस प्यारी सी जोड़ी ने अपने विवाह की जानकारी सोशल मीडिया पर दी। इसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस से लेकर दोस्त और सेलिब्रिटी दोनों को खूब बधाई दे रहे हैं।