Site icon SHABD SANCHI

Google play protect ने Samsung के साथ गेम कर दिया, इन यूजर्स को लगा झटका

Google-play-protect

Google-play-protect

Android स्मार्टफोन में हो रहे फर्जीवाड़े को रोकने के लिए डेवलप किये गए फीचर Google Play Protect ने सैमसंग के दो बेहद जरुरी ऐप्स मैसेज और वैलेट को डेंजर बताया है. बाकायदा स्क्रीन पर अल्टीमेटम दिया है कि इन ऐप्स का इस्तेमाल किया तो खतरा है.

किसी का भला करने के चक्कर में आपके साथ बुरा हुआ है क्या? अब आपके साथ ऐसा भले ही न हुआ हो लेकिन Google के साथ जरूर हो गया है. हुआ ऐसा कि गूगल के एक बहुत काम के फीचर ने सैमसंग के साथ गेम कर दिया। बेचारे सैमसंग की ऐप्स की दुनिया में किरकिरी हो गई. कई सारे सैमसंग यूजर्स ने गूगल के चक्कर में सैमसंग ऐप डिलीट कर दिए

Android स्मार्टफोन में हो रहे फर्जीवाड़े को रोकने के लिए डेवलप किये गए फीचर Google Play Protect ने सैमसंग के दो बेहद जरुरी ऐप्स मैसेज और वैलेट को डेंजर बताया है. बाकायदा स्क्रीन पर अल्टीमेटम दिया है कि इन ऐप्स का इस्तेमाल किया तो खतरा है.

है क्या गूगल प्ले प्रोटेक्ट?

गूगल ने 2017 में अपने प्ले स्टोर और एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए ये फीचर लॉन्च किया था। लक्ष्य, फर्जी ऐप्स पर लगाम लगाना। पूरा प्रोसेस ऑटोमैटिक है. दोस्त इसकी आंख ईगल की है. गूगल प्ले पर मौजूद ऐप्स को स्कैन करता है. प्ले स्टोर पर लिस्ट होने से पहले, डाउनलोड होने के पहले और डाउनलोड होने के बाद भी. बढ़िया फीचर है, लेकिन सैमसंग के साथ खेला कर दिया।

9to5Google के मुताबिक गूगल प्ले प्रोटेक्ट ने सैमसंग के दो ऐप्स मैसेज और वॉलेट को फ्लैग किया और इनको डेंजर बता दिया. मैसेज तो ठीक है, क्योंकि उसके बदले यूजर्स गूगल मैसेज और दूसरे थर्ड पार्टी ऐप्स इस्तेमाल करते हैं. मगर वॉलेट तो सैमसंग का Flagship app है. उसकी मदद से यूजर्स अपने क्रेडिट एंड डेबिट कार्ड सेव कर सकते हैं और कई तरह की डिजिटल पे कर सकते हैं. भारत में भी वॉलेट ऐप खूब लोकप्रिय है. वॉलेट को इंडिया में डिजी लॉकर ऐप से भी कनेक्ट किया जा सकता है. जाहिर सी बात है कि अगर ऐसे ऐप को फर्जी फ्लैग किया जाएगा तो बबाल होगा ही.

एक तो करेला दूसरा नीम में चढ़ा कांड यहीं नहीं रुका। गूगल ने यहां तक कह दिया कि दोनों ऐप इतने शातिर हैं कि यूजर्स के निजी कॉल लॉग और तस्वीरें भी चुरा सकतें है. कई सैमसंग यूजर्स को इससे जुड़े मैसेज भी दिखे। जब बात सैमसंग कम्युनिटी फोरम में पहुंची और जाँच हुई तो सच्चाई कुछ और निकली.

असल में गूगल प्ले प्रोटेक्ट ने दोनों ऐप्स को बाई मिस्टेक फर्जी समझ लिया था. बहरहाल दोनों कंपनियों ने साफ किया कि कहीं कोई खेला नहीं है. सैमसंग यूजर्स पूरी आनंद के साथ ऐप्स इस्तेमाल कर सकते हैं.

Exit mobile version