बदल गया Google का नियम! अभी जान लें वरना हो सकता है नुकसान

Google New Rule 2024

Google New Rule 2024: मोबाइल यूजर्स के लिए एक बड़ी खबर है। दरअसल, 1 सितंबर से ऑनलाइन कामकाज के लिए कई नियमों में बदलाव किए गए हैं, जिसका सीधा असर गूगल और आधार यूजर्स पर पड़ने वाला है। इस बीच खबर यह भी है कि UIDAI के फ्री सर्विस को 14 सितंबर से बंद कर दिया जाएगा। आइए आपको इस खबर के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Google New Rule 2024
Google New Rule 2024

ये भी पढ़ें: Best Bangal : बंगाल के अस्पतालों में महिलाओं का यौन उत्पीड़न चर्म पर , लगातर मामले आ रहे सामने।

गूगल की नई प्ले स्टोर पॉलिसी

दरअसल, गूगल की नई प्ले स्टोर पॉलिसी को 1 सितंबर से लागू कर दिया गया है, जिसके अनुसार ऐसे हजारों ऐप्स को प्ले स्टोर से हटाया जा रहा है, जो प्ले स्टोर पर लो क्वालिटी में मौजूद है। यह ऐप्स मैलवेयर का सोर्स हो सकते हैं। बता दें कि गूगल ने क्वालिटी कंट्रोल की ओर से नया नियम लागू किया है। ऐसे में दुनियाभर के एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स को काफी राहत मिल सकती है। इसी के साथ गूगल की प्राइवेसी के लिए भी ये शानदार साबित हो सकता है।

ये भी पढ़ें: Assam TMC president Resign : TMC अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, दो पन्नों के पत्र में ममता का जिक्र 

14 सितंबर को बंद हो जाएगी फ्री आधार अपडेट सेवा

वहीं, UIDAI ने मुफ्त में आधार कार्ड अपडेट की डेडलाइन को बढ़ाकर 14 सितंबर 2024 कर दिया है। ऐसे में मोबाइल यूजर्स घर बैठे 10 साल पुराने आधार कार्ड को भी अपडेट करा सकेंगे। इस फ्री आधार अपडेट की सुविधा My Aadhaar पोर्टल से मिलेगी। इसके अलावा ग्राहक आधार सेंटर जाकर भी कार्ड अपडेट करा सकते हैं, जिसके लिए 50 रुपये चार्ज किया जाता है।

गूगल की नई पॉलिसी के फायदे और नुकसान

  • नए नियम के मुताबिक, 1 सितंबर से फर्जी कॉल और मैसेज से छुटकारा मिल सकता है।
  • ट्राई ने 1 सितंबर से अन-रजिस्टर्ड मैसेज और कॉल को ब्लॉक करने का निर्देश दिया है।
  • हालांकि, इससे ऑनलाइन पेमेंट, ऑनलाइन शॉपिंग और ऑनलाइन डिलीवरी में थोड़ी दिक्कत आ सकती है।
  • इसके अलावा OTP और मैसेज मिलने में देरी हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *