Site icon SHABD SANCHI

रीवा संभाग में अच्छी बारिश, गत वर्ष की अपेक्षा 300 मिमी ज्यादा वर्षा, मऊगंज अव्वल, बाणसागर डैम को 14 प्रतिशत चाहिए और पानी

रीवा। चालू वर्ष में बारिश मेहरवान है और गत वर्ष की अपेक्षा जून से अब तक में न सिर्फ अच्छी बारिश हुई है बल्कि तकरीबन 300 मीलीमीटर वर्षा ज्यादा रिकार्ड की गई है। मौसम विभाग के भू-अभिलेख से जो जानकारी आ रही है उसके तहत रीवा संभाग में 8 अगस्त को 24 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। संभाग में एक जून से अब तक 837 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है।

जिले बार बारिश का आकड़ा

संभाग में इस अवधि में रीवा जिले में 603 मिलीमीटर, मऊगंज में 1214.7 मिलीमीटर,सतना में 720.5 मिलीमीटर, मैहर में 715.3 मिलीमीटर, सीधी में 931.7 मिलीमीटर तथा सिंगरौली जिले में 838.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इसी अवधि में संभाग में 521 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई थी।

बाणसागर डैम को 14 प्रतिशत पानी की और जरूरत

विंध्य के लिए वरदान कहा जाने वाला बाणसागर डैम में भी इस वर्ष पानी की अच्छी आवक हुई है। जो जानकारी मिल रही है उसके तहत संभाग में सिंचाई के प्रमुख स्रोत बाणसागर बांध का जल स्तर 340.56 मीटर तक पहुंच गया है। गत वर्ष इस अवधि में बाणसागर डैम का जल स्तर 336.93 मीटर पर था। बांध में 86.27 प्रतिशत जल भराव हो गया है। उस हिसाब से डैम को भरने में 14 प्रतिशत से भी कंम पानी की जरूरत रह गई है।

रीवा जिले के तहसील वार बारिश का आकड़ा

जिले में एक जून से अब तक 603.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। जिले में 8 अगस्त को 28 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। इस दिन सर्वाधिक 42 मिलीमीटर वर्षा सेमरिया तहसील में दर्ज की गई। इस संबंध में अधीक्षक भू-अभिलेख महेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि एक जून से अब तक तहसील हुजूर में 739.9 मिलीमीटर, रायपुर कर्चुलियान में 557.1 मिलीमीटर, गुढ़ में 864 मिलीमीटर, सिरमौर में 554.6 मिलीमीटर, त्योंथर में 549 मिलीमीटर, सेमरिया में 573 मिलीमीटर, मनगवां में 602 मिलीमीटर तथा जवा में 389 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज गयी। गतवर्ष इसी अवधि में जिले में 291 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गयी थी।

Exit mobile version