Site icon SHABD SANCHI

सिंगरौली में युवाओं को अच्छा अवसर, सुरक्षा जवान पीएसएफ की होने जा रही भर्ती

सिंगरौली। सिंगरौली जिले अंतर्गत शिक्षित बेरोजगारों के लिए सुरक्षा जवान पीएसएफ के पदों पर भर्ती खण्ड स्तर पर आयोजित की जा रही है। जिले के बेरोजगार युवा निर्धारित तिथि में भर्ती स्थल पर उपस्थित होकर रोजगार का सुनहार अवसर प्राप्त कर सकते है। पीएसफ भर्ती का यह आयोजन 27 जनवरी सोमवार को चितरंगी जनपद पंचायत कार्यालय के मैदान में किया जा रहा है।

28 जनवरी मंगलवार को ग्राम पंचायत सरई कार्यालय में, 29 जनवरी बुधवार को देवसर जनपद पंचायत कार्यालय तथा 30 जनवरी गुरुवार को बगदरा ग्राम पंचायत कार्यालय एवं 31 जनवरी शुक्रवार को ग्राम पंचायत माडा कार्यालय में भर्ती का आयोजन किया जायेगा।

18 से 37 वर्ष आयु वर्ग के युवा ले सकते है भाग

उक्त प्लेसमेंट ड्राइव में 18 से 37 वर्ष आयु वर्ग के बेरोजगार पुरुष आवेदक शामिल हो सकते हैं। सुपरवाइजर पद की भर्ती के लिये 12वीं उत्तीर्ण एवं सुरक्षा जवान पद के लिये शैक्षणिक योग्यता 8वीं, 10वीं पास अथवा फेल निर्धारित की गई है, तथा सुरक्षा गार्ड का वेतनमान 16 हजार रुपये और सुपरवाइजर का 20 हजार रुपये से प्रारंभ किया जायेगा। अभ्यर्थी शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र आधार कार्ड की छायाप्रति दो फोटो लेकर पीएसएफ जवान भर्ती में हिस्सा ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए मो. 9981808847,917499516 पर संपर्क कर सकते है।

भर्ती की मुख्य विवरण:

Exit mobile version