Site icon SHABD SANCHI

लाड़ली बहनों के लिए आ गई गुड न्यूज, जाने खाते में कब आने वाले है रूपए

लाडली बहना योजना। मध्यप्रदेश सरकार की अति महत्वाकक्षी योजना, लाडली बहना योजना के तहत एमपी की करोड़ों महिलाओं के खाते में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार 12 अक्टूबर को रूपए भेज रहे है। वे श्योपुर जिले में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से लाड़ली बहना योजना के तहत प्रदेश की लगभग 1 करोड़ 26 लाख 86 हजार लाड़ली बहनों के बैंक खातों में 29वीं किस्त 1541 करोड की राशि का अंतरण करेंगे। मेला ग्रांउड पर आयोजित कार्यक्रम से श्योपुर जिले के 98.87 करोड़ के विकास कार्याे का लोकार्पण करेंगे तथा 460.40 करोड़ के निर्माण तथा विकास कार्याे का शिलान्यास करेंगे।

स्व-सहायता समूह की महिलाओं को भी पहुचाऐगे लाभ

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव इस अवसर पर शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को लाभान्वित करेंगे। महिला सशक्तिकरण की दिशा में प्रदेश सरकार द्वारा किये जा रहे कार्याे के तहत एनआरएलएम अंतर्गत संचालित स्व-सहायता समूह की महिलाओं को 30 करोड़ 12 लाख रूपये की सीसीएल राशि का चौक सौपेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री दुधारू गाय प्रतियोगिता पुरस्कार योजना, आचार्य विद्यासागर गौ-संवर्धन योजना, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना, मुख्यमंत्री जन-कल्याण संबल योजना, प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत निरूशुल्क उपचार योजना, मुख्यमंत्री कल्याण विवाह सहायता योजना, दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन योजना सहित अन्य योजनाओं में हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण करेंगे।

Exit mobile version