रीवा के बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी, सुरक्षा एजेंसी में निकली बम्पर भर्ती

Rewa Rojgar Mela

Rewa Rojgar Mela | रीवा में रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए जरूरी खबर सामने आ रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पंचायत एवं ग्रामीण विकास के तहत संचालित मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन तथा निजी सुरक्षा एजेंसी एसआईएस सिंगरौली द्वारा रीवा और मऊगंज जिले के सभी विकासखण्डों में शिविर लगाए जा रहे हैं।

क्या है योग्यता?

अगर इस रोजगार शिविर में शैक्षणिक योग्यता की बात की जाए तो इन शिविरों के माध्यम से निर्धारित शारीरिक मापदण्ड वाले कक्षा आठवीं अथवा उससे अधिक शैक्षणिक योग्यता वाले युवाओं को सिक्योरिटी सर्विस में चयन का अवसर दिया जा रहा है।

Success Story: खेती में एक बदलाव ने बनाया मालामाल! रीवा का यह किसान कमा रहा ₹25 लाख सालाना..

इस दिन लगेंगे शिविर

रोजगार शिविर के संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मेहताब सिंह गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि विकासखण्ड जवा में 24 मार्च, सिरमौर में 25 मार्च, रायपुर कर्चुलियान में 26 मार्च, त्योंथर में 27 मार्च तथा विकासखण्ड गंगेव में 28 मार्च को शिविर लगाए जा रहे हैं।

विकासखण्ड हनुमना में एक अप्रैल, नईगढ़ी में 2 अप्रैल, मऊगंज में 3 अप्रैल तथा विकासखण्ड रीवा में 4 अप्रैल को शिविर लगाए जाएंगे। सभी शिविर जनपद पंचायत कार्यालयों में सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *