Site icon SHABD SANCHI

देश के किसानों के लिए अच्छी खबर, पीएम मोदी उनके खाते में भेज रहे है इस डेट को रूपए

पीएम किसान सम्मान निधि। देश के किसानों के लिए अच्छी खबर आ रही है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वी किस्त का वितरण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करने जा रहे है। जो खबरें आ रही है उसके तहत पीएम मोदी किसानों के खाते में यह रूपए बिहार के भागलपुर से 24 फरवरी को जारी करने वाले है।
किसान सम्मान समारोह दिवस
जानकारी के तहत 24 फरवरी को किसान सम्मान समारोह दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। सरकार सम्मान समारोह दिवस पर किसानों के खाते में सम्मान निधि भेजने की तैयारी कर रही है। इस कार्यक्रम को लेकर तैयारी की जा रही है। पीएम का यह कार्यक्रम देश भर में लाइव प्रसारित किया जाएगा। अधिकारी स्तर पर भी इसकी तैयारी की जा रही है। जिससे पीएम के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण लोग देख सके।
2019 में शुरू हुई थी योजना
ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरूआत 2019 में की गई थी। सरकार किसानों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए यह योजना शुरू कर रखी है। जिसके तहत किसानों को सरकार प्रति वर्ष 6000 रूपए सम्मान निधि के रूप में किसानों को दे रही है। सरकार यह रूपए 2000-2000 रूपए करके साल में तीन बार में देती है। उसी के तहत अब 19वी किस्त सरकार जारी करने जा रही है।
अधिकारी कर रहे तैयारी
सिंगरौली कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला ने जिले के अधिकारियों को निर्देषित दिए है कि किसान सम्मान समारोह दिवस कार्यक्रम के लिए वे तैयारी करे, क्षेत्र के किसानों एवं जनप्रतिनिधियों को इसमें आमत्रित करें।

Exit mobile version