Site icon SHABD SANCHI

एमपी के किसानों के लिए अच्छी खबर, सरकार देगी प्रति क्विटंल गेहूॅ पर 125 रूपए का बोनस

एमपी। एमपी के किसानों के लिए अच्छी खबर है। क्योकि राज्य सरकार ने किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी किए जाने का न सिर्फ निणर्य लिया है बल्कि किसानों से खरीदे जाने वाले गेहू की मूल्य के साथ ही प्रति क्विंटल 125 रूपए का बोनस भी सरकार देगी।
दरअसल राज्य सरकार किसानों की खुशहाली और समृद्धि के लिये निरंतर कार्य कर रही है। समर्थन मूल्य पर गेहूँ उपार्जन के लिये प्रदेश के पंजीयन कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। पंजीयन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 तक है। किसान ऐप के माध्यम से घर बैठे पंजीयन कर सकेंगे। पंजीयन के लिये ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत एवं तहसील कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्रों पर निशुल्क पंजीयन की व्यवस्था की गई है। गेहूँ उपार्जन के लिये समर्थन मूल्य 2425 रूपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है, जो गत वर्ष की तुलना में 150 रूपये प्रति क्विंटल अधिक है।

Exit mobile version