गोल्ड मार्केट। अगर आप सोना खरीदने के लिए सोच रहे है तो बुधवार को सोना मार्केट आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है, गोल्ड मार्केट से जो खबरें आ रही है उसके तहत 24 सिंतबर को सोने की कीमतों में कंमी आई है, यानि की 24 कैरेट, 22 कैरेट और 18 कैरेट सभी तरह के गोल्ड के दाम कंम हुए है। ज्ञात हो कि गोल्ड मार्केट में लगातार उतार-चढ़ाव का बाजार बना हुआ था। इसी बीच गोल्ड के दामों में गिरावट सामने आ रही है और इससे सोना खरीदने वालो को थोड़ा राहत मिलेगी, हांलाकि अलग-अलग राज्यों और गोल्ड मार्केट में इसकी कीमतों में कुछ भिन्नता है।
इस तरह की है नई दरें
गोल्ड मार्केट के ताजा आकड़े जो आ रहे है उसके तहत 24 कैरेट यानी 999 गोल्ड की कीमत घटकर 11,537 रुपये प्रति ग्राम हो गई है। वहीं 22 कैरेट गोल्ड, जो आमतौर पर आभूषणों के लिए सबसे ज्यादा उपयोग होता है, अब 10,575 रुपये प्रति ग्राम पर बिक रहा है। किफायती विकल्प के तौर पर 18 कैरेट गोल्ड की कीमत 8,653 रुपये प्रति ग्राम दर्ज की गई है। नई कीमतों का असर वजनी गोल्ड पर भी पड़ रहा है। जिसके तहत 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 270 रुपए गिरकर 1,14,044 रुपए पर आ गया है। इससे पहले ये 1,14,314 रुपए पर था। ये इसका ऑल टाइम हाई भी है। वहीं चांदी भी 362 रुपए गिरकर 1,34,905 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है। इससे पहले ये 1,35,267 रुपए पर थी।
इस वर्ष बढ़े है गोल्ड के दाम
ज्ञात हो कि इस साल अब तक सोने की कीमत करीब 36,000 रुपए बढ़ी है। 31 दिसंबर 2024 को 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 76,162 रुपए का था, जो अब 1,14,044 रुपए हो गया है। इसी तरह चांदी का भाव भी इस दौरान 46,852 रुपए बढ़ गया है। 31 दिसंबर 2024 को एक किलो चांदी की कीमत 86,017 रुपए थी, जो अब 1,34,905 रुपए प्रति किलो हो गई है।