लाडली बहना योजना। मध्यप्रदेश सरकार की अतिमहत्वंपूर्ण लाडली बहना योजना के तहत इस महीने बहनों के खाते में अभी तक रूपए नही पहुचे है। ऐसे में कांग्रेस इस पर सवाल उठा रही है। तो वही भाजपा का कहना है कि जल्द ही खाते में पैसे ट्रांसफर किए जाएगें।
कांग्रेस के प्रदेशअध्यक्ष जीतू पटवारी ने अपने एक्स एकाउंट में लिखे है कि इसके पहले बड़े-बड़े पोस्टरों में बताया जाता था कि बहनों 10 तरीख आ रही है, इस बार 10 तरीख गुजर गई और बहनों के खाते में रूपए नही आए। क्या सरकार की नीयत बदल गई या फिर कर्ज में कमी हो गई। जीतू पटवारी यही तक नही रूके और उन्होने कहा कि सरकार पहले ही विधानसभा में 1250 को बढ़ाकर 3000 रूपए न किए जाने के लिए हाथ खड़े कर चुकी है। जीतू पटवारी ने मांग उठाई है कि लाडली बहना योजना में हितग्राहियों की आयु सीमा घटाकर 18 वर्ष तक किया जाए।
16 अप्रैल को सीएम भेजेगे पैसे
जो जानकारी आ रही है उसके तहत मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव 16 अप्रैल को मंडला से एमपी के सभी लाडली बहनों के खाते में 1250 रूपए ट्रांसफर कर सकते है। इसके लिए प्रशासन स्तर से तैयारी भी की जा रही है। असल में 16 अप्रैल को मंडला जिले के टिकरवारा गांव में 1100 बेटियों का विवाह, सामूहिक विवाह सम्मेलन में होने जा रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव हिस्सा ले रहे है और इस कार्यक्रम में लाडली बहना योजना से प्रदेश की लाडली बहनों को सीएम लाभान्वित कर सकते है।
साढ़े 3 लाख कंम हुई लाडली बहने
एमपी में लाडली बहनों की सख्या कंम होने का लगातार कांग्रेस सवाल उठा रही है। तकरीबन 2 साल इस योजना को चालू हुए हो रहा है। जो जानकारी आ रही है उसके तहत 2 साल की अवधि में तकरीबन साढ़े तीन लाख लाडली बहनों की संख्या कंम हुई है। असल में लाडली बहनों का नाम पोटर्ल से डिलीट हो रहे है। इसके लिए दो जिलों के कलेक्टर भी पत्र लिख चुके है। नाम कट होने के पीछे आयु सीमा को कारण बताया जा रहा है।