सीबीएसई बोर्ड। सीबीएसई बोर्ड की छात्राओं के लिए अच्छी खबर आ रही है। असल में सीबीएसई बोर्ड ने सिंगल गर्ल चाइल्ड मेरिट स्कॉलरशिप योजना लॉन्च की है। योजना के तहत केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ऐसी छात्राओं को स्कॉलरशिप देने जा रहा है, जो कि अपने माता-पिता की इकलौती संतान है और वह पढ़ाई में उत्कृष्ट हो। पात्रता रखने वाली छात्राएं 23 अक्टूबर तक सीबीएसई की बेवसाइड में आवेदन कर सकती है।
हर महीने मिलेगी छात्रवृत्ति
सीबीएसई बोर्ड में पढ़ने वाली वह छात्रा जो कि 10वी बोर्ड की परीक्षा में उत्कृष्ट अंक हासिल किए हो और वह अपने माता पिता की इकलौती संतान हो। ऐसी छात्राओं को अब बोर्ड के द्वारा हर महीने छात्रवृत्ति दी जाएगी। सीबीएसई बोर्ड की यह योजना बालिका शिक्षा को प्रोत्सहित करने के लिए लागू की गई है। जिससे बेटियों में शिक्षा के प्रति ज्यादा लगन और जागरूकता आ सकें।
इस तरह की है शर्ते
सिंगल गर्ल चाइल्ड मेरिट स्कॉलरशिप योजना मे वे छात्राएं आवेदन कर सकती है, जिन्होने साल 2025 में सीबीएसई से कक्षा 10वीं पास की है और वर्तमान में 11वी कक्षा में प्रवेश लिए हुए है, तथा 12वी कक्षा में ऐसी उत्कृष्ट छात्राएं पढ़ाई कर रही हो।
ये छात्राए कर सकती है आवेदन
छात्रा माता-पिता की एकलौती संतान हो, वह कक्षा 10वीं में सीबीएसई बोर्ड से कम से कम 70 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हों। वह वर्तमान में कक्षा 11वीं या 12वीं में सीबीएसई बोर्ड से पढ़ाई कर रही हों। उसके पारिवारिक वार्षिक आय 8 लाख रुपये से अधिक न हों। वे 23 अक्टूबर के पहले अपना फार्म भर सकती है। ज्यादा जानकारी के लिए उन्हे सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर सर्च करना होगा।