Gond gang exposed in Rewa: रीवा पुलिस ने गोंड गैंग के चार बदमाशों नागेंद्र गोंड, अमर गोंड, पवन गोंड और धीरज गोंड को गिरफ्तार कर 12 चोरियों का पर्दाफाश किया। गैंग ने रीवा, सीधी और मऊगंज में चोरियां की थीं। पुलिस ने ₹16 लाख के आभूषण, ₹53,000 नकद और तीन मोटरसाइकिलें बरामद कीं।
एसपी विवेक सिंह के निर्देश पर डीएसपी हिमाली पाठक की टीम ने कार्रवाई की। गैंग मजदूरी के बहाने रेकी कर सुनसान घरों में सेंधमारी करता था। आरोपियों का आपराधिक इतिहास है और अन्य जिलों में भी चोरियों का खुलासा हुआ है। पुलिस ने सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।