Site icon SHABD SANCHI

गोमती नगर छेड़छाड़ः योगी ने विधानसभा में पढ़े मनचलों के नाम, बोले- इनके लिए ‘बुलेट ट्रेन’ चलाएंगे

गोमती नगर छेड़छाड़ मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्शन लेते हुए डीसीपी , एडीसीपी और  एसीपी  को हटा दिया गया है। साथ ही गोमती नगर थाने के प्रभारी को सस्पेंड कर दिया है. इसके अलावा चौकी पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों को हटा दिया गया।

तहजीब के शहर लखनऊ के गोमती नगर में बाइक पर बैठे युवक -युवतियों के साथ छेड़छाड़ के मामले में योगी आदित्यनाथ ने सख्त एक्शन लिया है. वीडिओ वायरल होने के एक दिन बाद छोटे से लेकर बड़े अफसर पर गाज गिरी। डीसीपी , एडीसीपी और  एसीपी को हटा दिया गया साथ ही पूरी चौकी को सस्पेंड कर दिया गया। इस घटना पर योगी आदित्यनाथ का रौद्र रूप विधानसभा में दिखा। उन्होंने न सिर्फ मनचलों का नाम सदन में लिया, बल्कि चेतावनी वाले लहजे में कहा कि उनके लिए ‘बुलेट ट्रेन’ चलाई जाएगी। आगे योगी आदित्यनाथ ने इशारों इशारों में समाजवादी पार्टी को जम कर घेरा। योगी ने सदन में कहा ‘हमने जवाबदेही तय की है. पहला आरोपी पवन यादव, दूसरा अरबाज़.है. ये सद्भावना वाले लोग हैं. चिंता मत करो, इनके लिए बुलेट ट्रेन चलेगी.’

विधानसभा में योगी की प्रतिक्रिया

क्या है पूरा मामला ?

दरअसल , लखनऊ में तेज बारिश हो रही थी , जिससे जगह- जगह जल भराव की स्थिति हो गई थी. ताज होटल के पास भी जल भराव था. ऐसे में वहां मौजूद कुछ लोग सड़क पर भरे पानी में मौज मस्ती कर रहे थे।

उन्होंने वहां से गुजर रहे युवक और महिला से बदसलूकी की. जिसका वीडिओ जम कर वायरल हो गया। वायरल वीडिओ में कुछ शरारती तत्वों ने बाइक सवार युवक और महिला पर पानी की बौछार की और बाइक को पीछे से पकड़कर खींचने लगे.

अधिकारियों पर गिरी गाज

उत्तर प्रदेश की राजधानी के गोमतीनगर में बुधवार को मरीन ड्राइव के पास पुल के नीचे भरे पानी में एक युवक और युवती को परेशान और छेड़छाड़ के मामले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही पुलिस कर्मियों पर भी गाज गिरी है.

आपको बताते चले कि, जिनको हटाया गया है उनमें प्रबल प्रताप सिंह, अमित कुमावत, शशांक सिंह, पंकज कुमार सिंह, कृपा शंकर, राघवेंद्र सिंह, विकास कुमार जायसवाल और अंजु जैन शामिल हैं. जिनको सस्पेंड किया गया है उनमें इंस्पेक्टर गोमतीनगर दीपक कुमार पांडेय, चौकी इंचार्ज दारोगा ऋषि विवेक, दारोगा कपिल कुमार, सिपाही वीरेंद्र कुमार हैं.

Exit mobile version