गोल्डी बराड़ जिंदा है! अमेरिका की पुलिस ने क्या कहा?

Is Goldy Brar Alive: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाला गैंगस्टर गोल्डी बराड़ मारा गया (Goldy Brar Murder) ऐसा खबरों में छापा गया लेकिन अब अमेरिकी पुलिस ये दावा कर रही है कि गोल्डी जिंदा है.

Is Goldy Brar Alive Or Dead: गोल्डी बराड़ जिंदा है या मर गया! ये सवाल सोशल मीडिया में ट्रेंड कर रहा है. 1 मई को अमेरिकी न्यूज़ एजेंसी ने दावा किया कि लारेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा गैंगस्टर गोल्डी बराड़ केलिफोर्निया में हुई गोलीबारी में मारा गया. रिपोर्ट में दावा किया गया कि वह अपने साथी के घर के बाहर गली में बैठा हुआ था इसी दौरन दो अज्ञात लोग आए और उसे गोली मारकर फरार हो गए. चैनल से यह भी दावा किया कि अमेरिकी पुलिस अफसर लैसली विलियम्स ने इस बात की पुष्टि की है कि गोली लगने के बाद दो लोगों को अस्पताल में भरी किया गया था जिनमे से एक की मौत हो गई.

लेकिन गोल्डी बराड़ के मारे जाने की खबर फैलने के बाद केलिफोर्निया की फ्रेस्नो पुलिस ने इसका खंडन करते हुए इस खबर को अफवाह बताते हुए कहा कि यह सच है कि मंगलवार को केलिफोर्निया के फेयरमोंट होटल के बाहर फायरिंग हुई और दो लोगों को गोली लगी मगर इन दोनों में से कोई भी गोल्डी बराड़ नहीं था.

अर्श डल्ला ने ली थी हत्या की जिम्मेदारी

इधर केलिफोर्निया से गोल्डी के मारे जाने की अफवाह उडी तो गैंगस्टर अर्श डल्ला और लखबीर सिंह ने इस हत्या की जिम्मेदारी ले ली. दोनों ने दावा किया कि पुरानी दुश्मनी के चलते उन्होंने गोल्डी पर गोलियां चलवाईं लेकिन इस दावे के बाद लारेंस गैंग का कोई रिएक्शन नहीं आया.

कौन है गोल्डी बराड़

गोल्डी बराड़ वैसे तो कनाडा और अमेरिका में इधर-उधर छुपता फिरता है लेकिन मूलतः वह पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब का रहने वाला है. गोल्डी का जन्म 1994 में हुआ था. उसका असली नाम सतविंदर सिंह है. गोल्डी के पिता पंजाब पुलिस में सब इंस्पेक्टर थे. लेकिन उसने अपने लिए जुर्म का रास्ता चुना।

गोल्डी का एक चचेरा भाई था गुरलाल बराड़ जो लारेंस बिश्रोई के साथ रहता था. दोनों पंजाब यूनिवर्सिटी के छात्र संघ SOPU से जुड़े थे. 11 अक्टूबर 2020 की रात गुरलाल बराड़ की हत्या कर दी गई. इसके बाद लारेंस गैंग ने इस हत्या का बदला लेने की ठान ली. अपने भाई की मौत का बदला लेने के लिए गोल्डी भी लारेंस के साथ जुड़ गया. इसके बाद 8 फरवरी 2021 को गोल्डी ने अपने भाई के हत्यारे यूथ कांग्रेस अध्यक्ष गुरलाल सिंह पहलवान की फरीदकोट में हत्या कर दी और कनाडा भाग गया. गोल्डी तब सुर्ख़ियों में आया जब उसने 29 मई 2022 को पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली.

गोल्डी बराड़ UAPA के तहत आतंकी घोषित है. वह अमेरिका और कनाडा में अपने अड्डे बदल-बदल के रहता है. उसका खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा से भी कनेक्शन सामने आया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *