Site icon SHABD SANCHI

DU Admission 2024 UG: दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने का स्वर्णिम मौका, 12वीं के नंबरों के आधार पर होंगे एडमिशन

DU Admission 2024 UG : दिल्ली विश्वविद्यालय के 18 कॉलेजों में स्नातक पाठ्यक्रमों की खाली सीटें आज से एक और मॉप-अप राउंड में भरी जाएंगी। डीयू की एडमिशन ब्रांच ने अपनी वेबसाइट admission.uod.ac.in पर खाली सीटों का ब्योरा जारी कर दिया है। 18 में से 10 महिला कॉलेज हैं। जबकि एक दिल्ली स्कूल ऑफ जर्नलिज्म है। ज्यादातर सीटें हिंदी ऑनर्स, संस्कृत ऑनर्स, गृह विज्ञान समेत विज्ञान पाठ्यक्रमों की हैं। ज्यादातर कॉलेजों में आरक्षित श्रेणी की सीटें खाली हैं।

12वीं के अंकों के आधार पर होगा दाखिला। DU Admission 2024 UG

डीयू के इन कॉलेजों में दाखिले के पांच राउंड होने के बावजूद कई पाठ्यक्रमों की सीटें नहीं भरी जा सकी हैं। इन कॉलेजों में कई सीटें खाली हैं, जिनमें छात्र कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) की जगह 12वीं के अंकों के आधार पर दाखिला ले सकते हैं। दाखिला मेरिट के आधार पर होगा। 16 से 18 अक्टूबर तक दाखिले होंगे। छात्र 19 अक्टूबर तक फीस जमा कर सकेंगे। एडमिशन ब्रांच का कहना है कि इस राउंड के बाद दाखिला नहीं होगा। पहले मॉप-अप राउंड में भाग लेने वाले छात्रों को इस राउंड में प्रवेश का मौका नहीं मिलेगा।

दिल्ली विश्वविद्यालय के किन कॉलेजों में खाली सीटें हैं?

श्याम लाल इवनिंग कॉलेज
श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज
स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज
विवेकानंद कॉलेज
जाकिर हुसैन कॉलेज
जाकिर हुसैन इवनिंग कॉलेज
दिल्ली स्कूल ऑफ जर्नलिज्म
अदिति कॉलेज
सिस्टर निवेदिता कॉलेज
भारती कॉलेज
इंस्टीट्यूट ऑफ होम इकोनॉमिक्स
कालिंदी कॉलेज
लेडी इरविन कॉलेज
लक्ष्मीबाई कॉलेज
पीजीडीएवी इवनिंग
शहीद राजगुरु कॉलेज
श्याम लाल कॉलेज

इन कॉलेजों में इतनी सीटें खाली हैं। DU Admission 2024 UG

अदिति कॉलेज में बीकॉम ऑनर्स में 22 सीटें खाली हैं, हिंदी पत्रकारिता में 28 सीटें खाली हैं। सिस्टर निवेदिता कॉलेज में हिंदी में 41, फिजिक्स ऑनर्स में 39 और बीकॉम में 56 सीटें खाली हैं। भारती कॉलेज में हिंदी ऑनर्स में 45, संस्कृत में 64, मैथ्स ऑनर्स में 14 सीटें खाली हैं। इंस्टीट्यूट ऑफ होम इकोनॉमिक्स में बीएससी होम साइंस में 131 सीटें खाली हैं, बीएससी ऑनर्स होम साइंस में 31 सीटें खाली हैं। ज्यादातर कॉलेजों में हिंदी ऑनर्स, होम साइंस, संस्कृत ऑनर्स समेत साइंस कोर्स के लिए सीटें खाली हैं।

Exit mobile version