Golden Jubilee Celebrations of Model School Rewa: मॉडल स्कूल रीवा में स्वर्ण जयंती समारोह का आयोजन किया गया। शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में पुराछात्रों का जमावड़ा रहा। विद्यालय में पढ़ाई के बाद विभिन्न क्षेत्रों में सफलताएं अर्जित कर कई हस्तियां अपने पुराने विद्यालय पहुंची तो उनके खुशी का ठिकाना न रहा। सभी का प्राचार्य पंकज शर्मा ने स्वागत किया। समारोह में पुराछात्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला भी शामिल हुए। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि यह वास्तव में अत्यंत खुशी और गौरव का क्षण है। यहां आकर पुराने दिन याद आ गए। पुराछात्रों से जुड़ने का यह अच्छा अवसर है। डिप्टी सीएम ने कहा कि 1974 में स्थापित गुरू प्रसाद श्रीवास्तव संस्थापक प्राचार्य के नेतृत्व में शुरूआती समय में ही इस विद्यालय की प्रतिष्ठा स्थापित हो गई थी। छात्र यहां प्रवेश के लिए लालयित रहते थे। होड़ रहती थी कि मॉडल स्कूल में एडमीशन हो जाए तो कैरियर अच्छा हो जाएगा। आज 50 वर्ष पूरे होने के साथ विद्यालय ने तरक्की की है। को एडमीशन हो रहे हैं, छात्राओं को भी अवसर मिल रहा है। इसके लिए विद्यालय प्राचार्य और उनकी टीम बधाई की पात्र है। उन्होंने विद्यालय में बनाई गई स्मार्ट कक्षाओं का लोकार्पण किया तथा आश्वस्त किया कि विद्यालय के विकास के लिए हर संभव मदद करेंगे। स्वर्ण जयंती समरोह में उन छात्रों को आमंत्रित किया गया था जो मॉडल स्कूल से शिक्षा प्राप्त कर चुके हैं। इस अवसर पर रीवा जिला सहित अन्य स्थानों से पुराछात्र शामिल हुए। जिसमें कई सफल राजनेताओं के साथ ही बिजनेस मैन और अन्य अधिकारी शामिल रहे। समारोह में गुरुओं ने हर्ष व्यक्त किया और कहा कि हर गुरु की यह इच्छा रहती है कि उनका शिष्य जीवन के सफर में उन्नति करे। इससे न केवल विद्यालय का नाम रोशन होगा बल्कि गुरुओं का मान भी बढ़ेगा। इस दौरान पुराछात्रों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। समारोह में सांसद जनार्दन मिश्रा, प्रमुख पुराछात्र सत्यनारायण दुबे, सुबोध डाकवाले, जेपी कौशल से लेकर रंगनाथ मिश्रा, राजीव सिंह बघेल, जयराम शुक्ल, पीपी मिश्रा, अखिलेश सिंह, डॉ अनिल श्रीवास्तव, जैनेन्द्र तिवारी, भास्कर भट्टाचार्य सहित सैकड़ों पुराछात्र एवं विद्यालय के शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
गुरुजानो ने कहा पॉलिटिकल इंजीनियर!
इस दौरान विद्यालय के पुराछात्र राजेन्द्र शुक्ल को गुरुओं ने पॉलिटिकल इंंजीनियर कहकर संबोधित किया तो उपस्थित पुराछात्रों एवं शिक्षकों ने तालियां बजाकर उनका समर्थन किया। गुरुओं ने कहा कि शुक्ल ने इस क्षेत्र में अपने को साबित कर दिया है। मॉडल स्कूल के पुरा छात्र एवं सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी दीपक खांडेकर अपनी पुरानी स्मृतियों को याद करते हुए भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि मैं अपने जीवन में जो कुछ बन पाया वह मॉडल स्कूल के गुरूजनों द्वारा दिए गए शिक्षा एवं संस्कार से ही संभव हुआ। अपने गुरूजनों एवं उनके परिजनों का हमेशा ऋणी रहूंगा।
इसे भी पढ़ें : भोपाल में चलती बाइक पर रील बनाते हुए युवक की मौत, एक वीडियो सोशल मीडिया पर किया पोस्ट, दूसरा बनाते समय हुआ हादसा
प्राचार्य ने प्रस्तुत किया प्रतिवेदन
एलुमिनी एसोसिएशन के अध्यक्ष व स्कूल के प्राचार्य पंकज शर्मा ने स्वर्ण जयंती के विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी तथा विद्यालय का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस मौके पर विद्यालय की स्मारिका सृजन पत्रिका का विमोचन किया गया।
Visit our youtube channel: shabd sanchi