Site icon SHABD SANCHI

Golden Globe Awards 2025: French Movie ‘Emilia Pérez’ की बड़ी जीत, टीवी शोज में ‘Shogun’ का जलवा

Golden Globe Awards 2025 : इस समय हर जगह बस एक ही फिल्म की चर्चा है, जिसका नाम है ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट। इस फिल्म का निर्देशन पायल कपाड़िया ने किया है। इस फिल्म को दुनियाभर के कई बेहतरीन अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट किया जा रहा है। इस साल इस फिल्म को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में भी शामिल किया गया है, जिसके बाद पूरे भारत की इस पर नजर थी। इससे पहले साल 1988 में रिचर्ड एटनबरो की ‘गांधी’ ने यह अवॉर्ड जीता था, जिसके बाद लोगों को उम्मीद थी कि 43 साल बाद यह अवॉर्ड ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट के जरिए जीता जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट गोल्डन ग्लोब का खिताब जीतने से चूक गई

पायल कपाड़िया द्वारा निर्देशित ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ साल 2025 का गोल्डन ग्लोब खिताब जीतने से चूक गई। इस फिल्म को बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज की कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था, जिसमें जैक्स ऑडियार्ड की ‘एमिलिया पेरेज’ ने यह अवॉर्ड जीत लिया है। 82वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स का आयोजन लॉस एंजिलिस के बेवर्ली हिल्टन होटल में किया गया। ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ से पहले इस पुरस्कार की दौड़ में एसएस राजामौली की ‘आरआरआर’ सहित अन्य फिल्में भी शामिल हो चुकी हैं।

गोल्डन ग्लोब 2025 के विजेताओं की सूची। Golden Globe Awards 2025 winner list

Read Also : ‘Stree 3’ में नजर आएंगे Akshay Kumar, प्रोड्यूसर दिनेश विजान ने लगाई फाइनल मुहर

Exit mobile version