एथलीट। भारत के जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग में इतिहास रचते हुए अपने करियर का पहला 90 मीटर से अधिक का थ्रो किया। उन्होंने अपने तीसरे प्रयास में 90.23 मीटर का भाला फेंका। नीरज चोपड़ा भाला फेंक में 90 मीटर या उससे ज्यादा का थ्रो करने वाले 25वें एथलीट हैं। सबसे लंबा 98.48 मीटर का थ्रो करने का रिकॉर्ड जान जेलेजनी के नाम दर्ज है। एशियाई एथलीट में नीरज से पहले सिर्फ दो ही के नाम 90 से ज्यादा मीटर का थ्रो है। पाकिस्तान के अरशद नदीम के अलावा ताइवान के चेंग चाओ सुन यह कारनामा कर चुके हैं। अब इस लिस्ट में भारत का नीरज चोपड़ा का नाम जुड़ गया है।
सीएम मोहन ने दी बधाई
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भारत के गोल्डन बॉय, एथलीट नीरज चोपड़ा को दोहा डायमंड लीग-2025 में अद्भुत प्रदर्शन के लिए बधाई दी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि नीरज चोपड़ा की इस उपलब्धि से पूरा देश गौरवान्वित है। उन्होंने वैश्विक स्तर पर माँ भारती का मान बढ़ाया। श्री चोपड़ा भारत के इकलौते एथलीट हैं, जिन्होंने भाला फेंक प्रतिस्पर्धा में 90 मीटर का लेवल पार किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बाबा महाकाल से नीरज के उज्जवल भविष्य की कामना की है।