Site icon SHABD SANCHI

Gold Price Today: Hanuman Jayanti में Gold 95 हजार पार, इन वजहों से बढ़ीं कीमतें

Gold Rate Today: आज Hanuman Jayanti है और सुबह Gold Rate फिर से आसमानी बढ़त लिए हुए हैं जी हां आज सुबह ही रिकार्ड बढ़त देखने को मिली. एक तोला (10 ग्राम) सोने का भाव कल की तुलना में 2 हजार रुपये महंगा हुआ है. इसके बाद सोने की नई कीमतें 95 हजार को पार करके 95,500 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई. यह स्तर 1 लाख से महज कुछ ही दूरी पर है.

Silver Rate Today: आज 12 अप्रैल को चांदी का भाव 97,200 रुपये प्रति किलोग्राम है. कल की तुलना में चांदी का भाव 100 रुपये बढ़ा है.

सोने में तेजी की वजह

बीते दिनों अमेरिका और चाइना के ट्रेड टेंशन से सोने की कीमतें गिरने लगी थी. लेकिन अब अमेरिका के 90 दिनों तक Tariff टालने के बाद से बाजारों में रौनक लौटी है और उसी रौनक में सोने ने अपने तेवर फिर से दिखाने शुरू कर दिए हैं जी हां इंटरनेशनल बाजारों के साथ साथ भारत में भी सोना मंहगा हुआ है. इसके पीछे की वजहें Global Rate, Import duty, Tax और Dollar vs Rupee की कीमतें हैं. International Market में Gold Rate 3163 dollar से 3100 dollar हो गया है.

Gold Rate कैसे तय होता है

गौरतलब है कि, सोने की कीमतें भारतीय बाजारों में विभिन्न पैमानों से तय होती है जैसे की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत सरकार के कर और रुपये की बढ़ती घटती वैल्यू भी इसमे अहम रोल प्ले करता है. और जो हर चीज की बढ़ने घटने में लागू होता है जी हां Demand और Supply के कारण भी इसकी कीमतों में बदलाव होता है.

बड़े शहरों में आज सोने के भाव

Gold rate in Delhi (दिल्ली) में सोना आज 22 कैरेट 87,410 रुपये प्रति 10 ग्राम तो वहीं 24 कैरेट 95,560 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

Gold rate in Mumbai (मुंबई) में आज 22 कैरेट सोने की कीमत 87,460 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट की कीमत 95,410 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

Gold rate in chennai (चेन्नई) में 22 कैरेट सोने का भाव 87,460 रुपये प्रति 10 ग्राम तो वहीं 24 कैरेट सोने का भाव 95,410 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

Gold rate in calcutta (कोलकाता) में आज 22 कैरेट सोने की कीमत 85,610 रुपये प्रति 10 ग्राम रही तो वहीं 24 कैरेट की कीमत 95,410 प्रति 10 ग्राम रही.

Exit mobile version