GOLD SILVER RATE: चमकीली धातुओं से मिले राहत के संकेत!

वहीं, अगर चांदी की बात करें (GOLD SILVER RATE) तो यह पिछले शनिवार को 89,963 रुपये पर थी, जो अब 92,283 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है,,,

इस हफ्ते सोने और चांदी की कीमतों (GOLD SILVER RATE) में तेजी देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) की वेबसाइट के मुताबिक, पिछले शनिवार यानी 12 अक्टूबर को सोना 75,623 रुपये पर था, जो अब 77,410 रुपये प्रति 10 ग्राम (19 अक्टूबर) पर पहुंच गया है। यानी इस हफ्ते इसकी कीमत में 1,787 रुपये का इजाफा हुआ है।

GOLD SILVER RATE का असर

वहीं, अगर चांदी की बात करें तो यह पिछले शनिवार को 89,963 रुपये पर थी, जो अब 92,283 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। इस हफ्ते इसकी कीमत (GOLD SILVER RATE) में 2,320 रुपये का इजाफा हुआ है। इस साल 29 मई को चांदी अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर 94,280 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गई थी।

GOLD SILVER RATE में बढ़ोत्तरी

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के कमोडिटी और करेंसी हेड अनुज गुप्ता के मुताबिक, भूराजनीतिक तनाव और त्योहारी सीजन की शुरुआत से सोने को सपोर्ट मिल रहा है। इसके चलते आने वाले दिनों में सोने और चांदी में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। इस साल सोना 79 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है। वहीं, चांदी भी 1 लाख रुपये प्रति किलो तक पहुंच सकती है।

हॉलमार्क वाला प्रमाणित सोना ही खरीदें

हमेशा भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) का हॉलमार्क वाला प्रमाणित सोना ही खरीदें। सोने पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड होता है। हम इसे हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर यानी HUID भी कह सकते हैं। आपको बता दें कि ये नंबर अल्फ़ान्यूमेरिक है। यानी कुछ इस तरह- AZ4524. इस हॉलमार्किंग के जरिए यह पता लगाया जा सकता है कि सोना कितने कैरेट का है। दिल्ली में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 72,560 रुपये है। तो वहीं 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 79,140 रुपये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *