इस साल 29 मई को चांदी (GOLD-SILVER RATE) अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर 94,280 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गई थी….
Gold Silver Rate Today | इस हफ्ते सोने और चांदी की कीमतों (GOLD-SILVER RATE) में तेजी देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) की वेबसाइट के मुताबिक, पिछले शनिवार यानी 21 सितंबर को सोना 74,093 रुपये पर था। जो अब 75,640 रुपये प्रति 10 ग्राम (28 सितंबर) पर पहुंच गया है।
GOLD-SILVER RATE में लगातार इजाफा
यानी इस हफ्ते इसकी कीमत में 1,547 रुपये का इजाफा हुआ है। वहीं अगर चांदी की बात करें तो यह पिछले शनिवार को 88,917 रुपये पर थी। जो अब 91,448 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। इस हफ्ते इसकी कीमत में 2,531 रुपये का इजाफा हुआ है। इस साल 29 मई को चांदी (GOLD-SILVER RATE) अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर 94,280 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गई थी।
सोने की कीमत में 12,288 रुपये की बढ़ोतरी
आईबीजेए के मुताबिक, इस साल अब तक सोने की कीमत में 12,288 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है। 1 जनवरी को सोना 63,352 रुपये पर था। जो अब 75,640 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं, एक किलोग्राम चांदी की कीमत (GOLD-SILVER RATE) 73,395 रुपये से बढ़कर 91,448 रुपये हो गई है।
चांदी भी 1 लाख रुपये प्रति किलो तक पहुंचेगी
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के कमोडिटी और करेंसी हेड अनुज गुप्ता के मुताबिक, आने वाले दिनों में सोने और चांदी में तेजी (GOLD-SILVER RATE) देखने को मिल सकती है। इस साल सोना 78 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है। वहीं चांदी भी 1 लाख रुपये प्रति किलो तक पहुंच सकती है।
यह भी पढ़ें- BEST COMPANY SHARE: पावर सेक्टर की इन कंपनियों ने निवेशकों को किया मालामाल!