GOLD-SILVER RATE: अबतक के अपने सर्वोच्च शिखर पर पहुंचे दाम, इतनी हुई कीमत

जानकारों के मुताबिक आने वाले समय में सोने की कीमत (GOLD-SILVER RATE) में कमी की संभावना नहीं है,,,,,,,,,,,,

एक तरफ शेयर बाजार में गिरावट है तो दूसरी तरफ सोना तेजी से चमक रहा है। शुक्रवार को सोने की कीमत (GOLD-SILVER RATE) ने नया रिकॉर्ड बनाया। त्योहारी सीजन के चलते इसकी मांग में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। वहीं, पश्चिम एशिया में फैला तनाव भी सोने की कीमत में बढ़ोतरी का कारण बन रहा है।

GOLD-SILVER RATE आसमान पर पहुंचे

बीते शुक्रवार को इसकी कीमत 78,450 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। यह अब तक की सबसे ऊंची कीमत है। एक दिन पहले यानी गुरुवार को प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 78,300 रुपये थी। ऐसे में शुक्रवार को इसमें 150 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। सोने में तेजी की सबसे बड़ी वजह त्योहारी सीजन है। इस सीजन में सोने के आभूषणों की मांग बढ़ गई है। व्यापारियों के मुताबिक, नवरात्रि के दौरान सोना खरीदना शुभ माना जाता है।

ईरान और इजराइल के बीच युद्ध का असर

इसी का नतीजा है कि सोने की कीमत (GOLD-SILVER RATE) में बढ़ोतरी हुई है। आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के एवीपी (कमोडिटीज एंड करेंसीज) मनीष शर्मा ने कहा कि भारत में त्योहारी सीजन की शुरुआत हो चुकी है। जिसके कारण सोने और चांदी की मांग बढ़ गई है। इसी वजह से इन धातुओं में तेजी देखी गई है। पश्चिम एशिया में ईरान और इजराइल के बीच युद्ध की स्थिति के कारण भी सोना बढ़ रहा है।

विदेशी निवेशकों की भी सोने में दिलचस्पी

दरअसल, निवेशकों का मानना ​​है कि अगर दोनों देशों के बीच युद्ध और आगे तक बढ़ा तो इससे तेल के दामों में असर पड़ेगा। जिससे तेल की कीमतें बढ़ेंगी। परिणामस्वरूप महंगाई बढ़ेगी। ऐसे में सोना एक सुरक्षित निवेश के रूप में काम कर सकता है।यही कारण है कि विदेशी निवेशक भी सोने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। जानकारों के मुताबिक आने वाले समय में सोने की कीमत (GOLD-SILVER RATE) में कमी की संभावना नहीं है।

कम होने की कोई संभावना नहीं

दीपावली पर हर साल सोने की मांग काफी बढ़ जाती है। इसके बाद शादियों का सीजन शुरू हो जाएगा। ऐसे में सोने की मांग और बढ़ेगी. इन हालातों को देखते हुए सोने की कीमत (GOLD-SILVER RATE) कम होने की कोई संभावना नहीं है। विशेषज्ञों का कहना है कि अगले साल होली के आसपास इसमें कुछ गिरावट आ सकती है। सोने के अलावा चांदी की कीमत भी तेजी से बढ़ रही है। ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक, शुक्रवार को चांदी की कीमत 1035 रुपये बढ़कर 94,200 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है।

यह भी पढ़ें- IRAN-ISRAEL WAR: युद्ध पर पड़ेगा क्रूड ऑयल पर इतना असर! जानिए पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *