GOLD-SILVER PRIZE- आखिर ये ‘चमक’ कब पड़ेगी ‘फीकी’?

आज सोना 810 रुपए बढ़कर 73,250 रुपए पर पहुंचा तो वहीं चांदी में भी 1,500 रुपए की तेजी देखी गई, एक किलो चांदी 94,000 रुपए में मिल रही

जून महीने के सप्ताह की शुरुआत में सोने और चांदी की कीमतों (GOLD-SILVER PRIZE) में भी बढ़ोतरी हुई। आज भी सोने की कीमत में बढ़ोतरी जारी है। सोने की कीमतें बढ़कर करीब 73 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम से अधिक हो गईं। सुबह से ही सोने की कीमतों में तेजी जारी है।

1,500 रुपए की तेजी देखी गई

एमसीएक्स पर आज सोना 810 रुपए बढ़कर 73,250 रुपए पर पहुंचा तो वहीं चांदी में भी 1,500 रुपए की तेजी देखी गई। दिन में सोना बढ़त के साथ खुला। 15 जून को डिलिवरी वाले सोने की कीमत (GOLD-SILVER PRIZE) 73,021 रुपये प्रति 10 ग्राम है। एमसीएक्स पर डिलीवरी वाली चांदी 540 रुपये की गिरावट के साथ 91,125 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है।

आज बढ़ोतरी देखी जा रही

हालांकि डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 686 रुपये घटकर 93,215 रुपये पर पहुंच गई। सोने की वैश्विक कीमतों में भी आज बढ़ोतरी देखी जा रही है। कॉमेक्स पर सोने की वैश्विक वायदा कीमत 0.28 फीसदी या 6.60 डॉलर बढ़कर 2,375.60 डॉलर प्रति औंस हो गई। वहीं, सोने का वैश्विक हाजिर भाव 2,362.71 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।

चांदी की कीमतों में तेजी देखी जा रही

आज चांदी की वैश्विक कीमत में गिरावट आई। कॉमेक्स पर चांदी वायदा 1.20 फीसदी या 0.37 डॉलर गिरकर 30.78 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। वहीं, चांदी की वैश्विक हाजिर कीमत 30.46 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। सोने की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। हालांकि, चांदी की कीमतों में तेजी देखी जा रही है। आज भी चांदी की कीमत में उछाल जारी है। हफ्ते की शुरुआत में सोने और चांदी दोनों की कीमतों में बढ़ोतरी देखी जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *