Gold Silver Prices: लम्बे समय से सोना आसमानी ऊंचाई छू रहा है ऐसे में लोगों को अब यह उम्मीद लग रही बै की अब शायद सोना गिरेगा और कम दाम में पहुंचेगा जी हां सोने की कीमतों में अगर बड़ी गिरावट की उम्मीद कर रहे हैं तो आपको निराशा हाथ लग सकती है. एक्सपर्ट्स की मानें तो दुनिया भर में जारी अनिश्चितता के बीच सोने के भाव एक बार फिर रफ्तार पकड़ सकते हैं.
2026 तक ये हो सकता है सोने का भाव
CPM ग्रुप के मैनेजिंग पार्टनर जेफ्री क्रिश्चियन का कहना है कि निवेशकों की बढ़ती चिंता, आर्थिक अनिश्चितता और कीमतों को लेकर जारी सट्टेबाजी की वजह से कीमती धातुओं में तेजी देखने को मिल रही है. उन्होंने अनुमान जताया कि 2026 तक सोने की औसत कीमत करीब 5,000 डॉलर प्रति औंस रह सकती है, ये मौजूदा स्तर से 25 फीसदी के करीब की बढ़त है.
2025 अंत तक का ये है अनुमान
क्रिश्चियन बताते हैं कि, हमें इस साल के अंत तक सोना 4,500 डॉलर प्रति औंस तक पहुंचने की उम्मीद है, संभव है कि यह इससे भी थोड़ा ऊपर जाए और 2026 में तिमाही औसत करीब 5,000 डॉलर रहने की संभावना है. उन्होंने बताया कि सोने में उतार-चढ़ाव के बावजूद लंबी अवधि का आउटलुक सकारात्मक बना हुआ है. क्रिश्चियन के अनुसार, ये सच है कि इस साल सोना 4400 डॉलर के स्तर के करीब पहुंचा था जिसके बाद भाव नीचे आए हैं. हालांकि सोने ने ये ऊपरी स्तर सिर्फ एक या दो दिन के लिए दर्ज किए थे. सोने की असली तस्वीर औसत भाव के आधार पर देखने को मिलती है और औसत भाव लगातार ऊपर बढ़ रहे हैं.
Silver Price Prediction (चांदी का अनुमान)
चांदी के बारे में क्रिश्चियन ने कहा कि यह धातु मजबूत और अस्थिर दोनों बनी रहेगी, क्योंकि इसकी कीमतें पहले से ही 48 से 54 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर के करीब हैं. उन्होंने बताया कि उद्योगों से चांदी की मांग ऊंची बनी हुई है, हालांकि छोटी अवधि में कुछ गिरावट संभव है, क्योंकि पुरानी चांदी के बाजार में आने से आपूर्ति बढ़ रही है. केंद्रीय बैंकों की खरीदारी को लेकर उन्होंने कहा कि 2025 में यह उम्मीद से काफी धीमी रही है. क्रिश्चियन के मुताबिक, अब तक सिर्फ लगभग 60 लाख औंस सोना ही बैंकों ने खरीदा है, जो बाजार अनुमानों से काफी कम है. इसका मुख्य कारण सोने की ऊंची कीमतें हैं.
सोने चांदी में खरीदारी करें या नहीं
अब लोगों के जेहन में यह सवाल आता है की आखिर इस तरह की स्थिति में सोने चांदी में खरीदारी करना चाहिए या नहीं तो आपको बताएं इस पर अभी कोई भी राय दे पाना कठिन है क्योंकि कुछ रिसर्चर का मानना है की दाम गिरेंगे तो वहीं कुछ का मानना है की भाव बढ़ेंगे ऐसे में थोड़ा इंतजार और देख रेख के बाद कुछ सोचा जा सकता है.

