Akshay Tritiya 2025 Gold Price News: अक्षय तृतीया में 1 लाख के ऊपर होगा सोने का भाव!

Gold Price News: आपको बता दें की इस महीने के आखिर में अक्षया तृतीया है जी हां इस साल 30 अप्रैल को है. यह दिन बहुत ही शुभ माना जाता है लोग इस दिन सभी अच्छे कार्य पूरे करना चाहते हैं. गौर करने योग्य बात यह है कि इसी दिन लोग सोने की खरीदारी को काफी शुभ मानते हैं. ऐसे में आपका ये जानना बेहद जरूरी है, अटकलें हैं कि सोना अक्षय तृतीया तक एक लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुँच जायेगा. बीते दिन यानी मंगलवार 15 अप्रैल को दिल्ली में सोने की कीमत 50 रुपये बढ़कर 96,450 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई. साथ ही ताजा औद्योगिक मांग के कारण चांदी की कीमत 2,500 रुपये बढ़कर 97,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है.

Global Gold Price Update

सोने की देशी कीमतें तो आपने देख ही ली है अब बात करते हैं ग्लोबल लेवल पर भी सोने की कीमतें क्या चल रही हैं तो आपको बताएं ग्लोबली भी गोल्ड की कीमत ऑल टाइम हाई पर पहुंच गईं हैं, जी हां शुरुआत में 3,266.65 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड उच्च स्तर को छूने के बाद, स्पॉट गोल्ड की कीमत 1.1% बढ़कर 3,261.79 डॉलर प्रति औंस हो गई है. अमेरिकी सोना वायदा 1.2 फीसदी बढ़कर 3,279.20 डॉलर हो गया है.

सोने की कीमत में क्यों हो रही बेतहासा बढ़ोतरी

बाजार के जानने वालों की माने तो इसके पीछे की महत्वपूर्ण वजह डॉलर के कमजोर होने और अमेरिकी व्यापार नीति को लेकर लगातार अनिश्चितता के कारण सोने की कीमतें अब तक के उच्चतम स्तर के करीब स्थिर बनी हुई हैं. हालांकि इन सबके बीच बुधवार यानी आज अमेरिकी फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पावेल की आगामी प्रेस कॉन्फ्रेंस पर निवेशकों का ध्यान रहेगा, क्योंकि निवेशक इस बात के संकेत चाहते हैं कि अगर व्यापार तनाव बढ़ता है या आर्थिक स्थिति कमजोर होती है तो केंद्रीय बैंक क्या प्रतिक्रिया दे सकता है.

China में Gold भंडार रिकॉर्ड ऊंचाइयों पर

गौरतलब है कि, China के Central Bank ने मार्च में तीन टन और सोना खरीदा है. इसके बाद चीन का कुल सोने का भंडार 2,292 टन हो गया है, जो अब तक का रिकॉर्ड स्तर है. इस साल अब तक चीन ने 13 टन सोना खरीदा है. चीन लगातार पांचवें महीने से अपने सोने के भंडार में बढ़ोतरी कर रहा है. पिछले साल छह महीने की खरीदारी में रोक के बाद नवंबर से फिर से खरीद शुरू हुई थी.

Economic Crisis की आहट से Gold पर बढ़ा भरोसा

डॉलर के मुकाबले अब चीन के कुल विदेशी भंडार में सोने का हिस्सा 6.5 फीसदी हो गया है, जो पिछले महीने 6 प्रतिशत और एक साल पहले 4.6 प्रतिशत था. ऐसे में इतना तो कहा ही जा सकता है कि दुनिया के हालात तेजी से बदल रहे हैं. जहां एक तरफ चीन अपने भंडार को मजबूत कर रहा है, वहीं पोलैंड तेजी से सोना जमा कर नई ताकत बन रहा है. दूसरी ओर, आर्थिक संकट की आहट से निवेशक और देश दोनों सोने को फिर से भरोसेमंद साथी मानने लगे हैं.

Every Year Gold Prices in Akshay tritiya

Akshay tritiya 2017 में 28,873 रुपये में प्रति दस ग्राम

Akshay tritiya 2018 में 31,383 रुपये में प्रति दस ग्राम

Akshay tritiya 2019 में 31,563 रुपये में प्रति दस ग्राम

Akshay tritiya 2020 में 46,527 रुपये में प्रति दस ग्राम

Akshay tritiya 2021 में 47,700 रुपये में प्रति दस ग्राम

Akshay tritiya 2022 में 50,800 रुपये में प्रति दस ग्राम

Akshay tritiya 2023 में 60,800 रुपये में प्रति दस ग्राम

Akshay tritiya 2024 में 67,000 रुपये में प्रति दस ग्राम

कितनी जायेगी सोने की कीमत

अर्थशास्त्र के जानकारों का मानना है कि सोने की कीमत में तेजी बनी रहेगी. त्योहार के दौरान उनकी कीमत 1,00,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से भी ऊपर निकल सकती है. जी हाँ इसी बीच अब Goldman Sachs, Bank of America ने अपने Target बढ़ा दिए हैं. गोल्डमैन ने अनुमान लगाया है कि वर्ष के अंत तक सोना 3,300 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच जाएगा. बोफा को उम्मीद है कि 2026 में सोना 3,350 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करेगा. अगर अनुमानित लक्ष्य तक सोने की कीमत पहुंचती है तो भारत में सोना एक लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *