Gold Silver Price Today: Akshay tritiya पर सोना खरीदें या रुकें! सोने ने बनाया नया रिकार्ड

Gold-Silver Price Today: सोने चांदी की कीमतें इस समय अपने नए आयाम बना रही हैं. जी हां इस पूरे साल में भाव लगातार रिकॉर्ड बना रहे हैं. गौरतलब है कि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज फिर यानी 21 अप्रैल को सोने के वायदा भाव 3,397.60 डॉलर के भाव के साथ नए रिकॉर्ड पर पहुंच गए. घरेलू बाजार में भी सोने के वायदा भाव ने 96,747 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया. साथ ही चांदी के वायदा भाव में भी दोनों बाजार में आज तेजी देखने को मिल रही है.

Gold Price 96,700 रुपए प्रति 10 ग्राम पार हुआ

आपको बताएं कि, सोने के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क जून कॉन्ट्रैक्ट आज 1,443 रुपये की तेजी के साथ 96,696 रुपये के भाव पर खुला. साथ ही पिछला बंद भाव की बात करें तो 95,254 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था. और High Low की बात करें तो आज इस इसने 96,747 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 96,428 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया. सोने के वायदा भाव ने आज 96,747 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया है.

Silver Price Hike

सोने के साथ साथ चांदी के वायदा भाव की शुरुआत भी तेज रही. MCX पर चांदी का बेंचमार्क मई कॉन्ट्रैक्ट आज 563 रुपये की तेजी के साथ 95,600 रुपये पर खुला. पिछला बंद भाव 95,037 रुपये प्रति 10 ग्राम था. और इसके High Low की बात करें तो इसने 95,629 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 95,541 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया. चांदी के वायदा भाव ने इस साल 1,01,999 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था जो कि All Time High था.

Gold Globally All Time high पर

गौर करने योग्य बात है कि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई. जी हां सोना 3,347 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला. पिछला Closing Price 3,328.40 डॉलर प्रति औंस था. सोने के वायदा भाव आज 3,397.60 डॉलर के भाव पर ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए. Comex पर चांदी के वायदा भाव 32.44 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 32.47 डॉलर था.

अक्षय तृतीया पर सोने की खरीदारी करें या रुकें

अब बात आती है अक्षय तृतीया की क्योंकि अक्षय तृतीया को लोग सोने की खरीदारी करते आ रहे हैं, ऐसे में इस बार सोने की कीमतों ने ब्रेक लगा दिया है जी हां सोने की कीमत तो बहुत से लोगों को खरीदारी से रोक दिया है, भारत आज भी मध्यम वर्गीय परिवारों वाला देश है और इन परिवारों के लिए इन रेट पर खरीदारी करना मुश्किल काम है. बहरहाल आपको यह बताएं की विशेषज्ञों का मानना है कि, अक्षय तृतीया तक सोने की कीमतें इसी तरह बढ़ती रहेंगी और उसके बाद थोड़ा बहुत करेक्शन आ सकता है लेकिन पूरे साल का व्यू देखें तो सोना महंगा ही होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *