Site icon SHABD SANCHI

Gold Silver Price Today: All Time High से 8 हजार तक हुआ सस्ता!

Gold Jewellery on Akshaya Tritiya

Gold Jewellery on Akshaya Tritiya

Gold Silver Price Today: सोने-चांदी के रेट साल 2025 में आसमान छूते रहे जी हाँ इतिहास में पहली बार सोने की कीमतें 1 लाख रुपये के मनोवैज्ञानिक आंकड़े को पार कर गईं. ऐसे में आज भाव में बड़ा बदलाव नजर आ रहा है. सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोना एक झटके में ही 2375 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर आज 91484 रुपये पर खुला. जबकि, चांदी 2279 रुपये टूटकर 94103 रुपये प्रति किलो के भाव से खुली.

सर्राफा बाजार के रेट इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) ने जारी किए हैं, जिनमें जीएसटी नहीं लगा है. हो सकता है आपके शहर में इससे 1000 से 2000 रुपये का अंतर आ रहा हो. IBJA दिन में दो बार रेट जारी करता है. एक बार दोपहर 12 बजे के करीब दूसरा 5 बजे. अभी यह रेट दोपहर वाला है.

GST के साथ Gold Silver Price

GST के साथ आज सोना 94228 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 96926 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रही है. सर्राफा बाजारों में सोना अपने ऑल टाइम हाई से 7616 रुपये सस्ता हो चुका है. 22 अप्रैल 2025 को सोना 99100 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर था. जो की कुछ जगहों में 1 लाख के पार था.

गौरतलब है कि, इस साल सोना करीब 15744 रुपये और चांदी 8086 रुपये महंगी हो चुकी है. 31 दिसंबर 24 को सोना 76045 रुपये प्रति 10 के रेट से खुला था और चांदी 85680 रुपये प्रति किलो से. इस दिन सोना 75740 रुपये पर बंद हुआ और चांदी भी 86017 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी.

IBJA Rates के मुताबिक 23 कैरेट गोल्ड भी आज 2365 रुपये सस्ता होकर 91,118 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से खुला. वहीं, 22 कैरेट गोल्ड का औसत हाजिर भाव दोपहर सवा 12 बजे के करीब 2176 रुपये टूटकर 83799 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर खुला. 18 कैरेट गोल्ड का भाव भी 1781 रुपये सस्ता होकर 58613 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है. जबकि, 14 कैरेट गोल्ड की कीमत 1390 रुपये लुढ़क होकर 53518 रुपये पर आ गई है.

इसलिए गिर रहा भाव

दरअसल भारत और पाकिस्तान के बीच सीज फायर और यूरोप में रूस-यूक्रेन संघर्ष को लेकर खबरों के बाद वैश्विक बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. अमेरिका ने चीन के सामान पर टैरिफ 145 प्रतिशत से घटाकर 30 प्रतिशत किया, और चीन ने भी अमेरिकी सामान पर टैरिफ 125 प्रतिशत से 10 प्रतिशत कर दिया. इससे दुनिया भर के शेयर बाजारों में तेजी आई.

आगे कहाँ तक जायेगा सोना

इस समय अब सभी को यही लगने लगा है की सोना और नीचे जायेगा लेकिन कहाँ जायेगा किसी को नहीं पता हालांकि यह बात सही भी है की अगर भारत पाकिस्तान के बीच शांति बनेगी तो सोना सस्ता होगा और अगर आगे कुछ युद्ध जैसी स्थिति बनी तो महंगा होगा सोना और चांदी….

Exit mobile version