Gold Silver Price: साल के आखिरी दिन जानें अपने शहर में सोने चांदी का भाव?

Gold Silver Price Today: आज यानी 31 दिसंबर 2025 या यूँ कहें की इस साल का आखिरी दिन है ऐसे में आज जान लीजिए की आखिर आपके शहर में क्या है सोने चांदी का हाल! गौरतलब है कि, सोने चांदी के भाव में मामूली गिरावट रिकॉर्ड हुई. इस साल की शुरुआत से लेकर अब तक सोना चांदी ने निवेशकों को कई बार बेहतर रिटर्न देकर खुश किया है. गोल्ड सिल्वर ही नहीं बल्कि कॉपर और एल्यूमीनियम का प्रदर्शन भी इस साल रिकॉर्ड तोड़ रहा.

हालांकि ये बात अलग है कि साल 2025 में सोना, चांदी, कॉपर जैसे मेटल की कीमतों में बनी इस तेजी से आम जनता काफी मायूस हुई है. क्योंकि शादी, तीज त्यौहार जैसे कई मौकों पर भारत में सोना चांदी खरीदने की परंपरा है, लेकिन सोने चांदी की कीमतों में तेजी के कारण ये धातुएं कई लोगों की पहुंच से बाहर जा रही हैं.

Gold Silver Price Today

COMEX पर आज सोने का भाव 4,379.60 प्रति औंस पर आ गया. इसके अलावा चांदी का भाव आज गिरकर $74.170 प्रति औंस पर आ गया. इसके पहले सोमवार को ही सोना चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट देखी गई थी. जिसमें से चांदी की कीमतों में आई गिरावट पिछले 5 साल में सबसे बड़ी थी. इस गिरावट के बाद मंगलवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया (MCX) पर गोल्ड सिल्वर में अच्छी खरीदारी हुई.

भारत में गोल्ड सिल्वर रेट कितने हो गए

भारत में आज 24 कैरेट सोने का भाव 1,36,190 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया. इसके अलावा आज 22 कैरेट गोल्ड रेट 1,24,840 रुपये प्रति दस ग्राम और 18 कैरेट गोल्ड रेट 1,01,920 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया. बात करें एक किलो चांदी की तो यह 2,39,900 रुपये प्रति किलो हो गई. यही चांदी 2,54,900 रुपये प्रति किलो का ऑल टाइम हाई भी छू चुकी है.

आज Delhi, Mumbai, Calcutta, Bhopal, Patna में सोने चांदी का भाव

आज राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव 1,24,990 रुपये प्रति दस ग्राम हो गए. इसके अलावा मुंबई में 24 कैरेट गोल्ड रेट 1,36,190 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया. वहीं कोलकाता में 18 कैरेट सोने की कीमत 1,01,920 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई. वहीं भोपाल में 24 कैरेट सोने का भाव 1,36,240 रुपये प्रति दस ग्राम और पटना में 22 कैरेट सोने का भाव 1,24,890 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया.

आज दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, पटना और भोपाल में एक किलो चांदी की कीमत 2,39,900 रुपये हो गई. वहीं चेन्नई में एक किलो चांदी की कीमत 2,57,900 रुपये हो गई.

गिरावट का कारण

सोने चांदी की कीमतें भू राजनीतिक तनाव, अंतरराष्ट्रीय बाजार की स्थिति, निवेशकों के रवैया के साथ ही डिमांड और सप्लाई पर निर्भर करती है. साल 2025 में सोने चांदी की कीमतों ने कई बार हाई रिकॉर्ड बनाकर निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है.

निवेशकों को क्या करना चाहिए

देखिए दो तरह के लोग खरीदारी करते हैं एक तो निवेशक दूसरे आम लोग जो ज्वेलरी या अन्य चीजों की खरीदारी शादी व्याह को लेकर करते हैं ऐसे में आपको बताएं ये वक़्त अभी दोनों के लिए ही रुकने का है क्योंकि नए साल में कुछ नया होगा इसकी उम्मीदें हैं और उन नीतियों का असर आपके हिसाब से हो सकता है इसलिए इंतजार करिए और फिर निवेश कीजिए. या गहने आभूषण बनवाने हैं तब भी अभी इंतजार कीजिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *