Gold Silver Price Today 30th January 2026: सोने चांदी का भाव आज यानी 30 जनवरी 2026 को ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड के करीब बने हुए हैं, लेकिन कल की तुलना में आज कॉमेक्स और MCX पर कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. ग्लोबल मार्केट में आज कॉमेक्स पर गोल्ड रेट $5,412.40 प्रति औंस पर आ गए, जो कल सुबह $5500 पर पहुंच गए थे. बीते दिन ही सोने का भाव ने $5,586.20 प्रति औंस का ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड बनाया था. इसके अलावा सिल्वट रेट अभी $117.45 प्रति औंस पर आ चुके हैं, जिसने कल $119 डॉलर प्रति औंस का हाई रिकॉर्ड क्रिएट किया था.
सोने चांदी का दाम में गिरावट?
ग्लोबल मार्केट में आज भले ही कल की अपेक्षा सोने चांदी की कीमतों में मामूली गिरावट देखने को मिल रही है, लेकिन अभी भी गोल्ड और सिल्वर रेट अपने ऑल टाइम हाई के करीब बने हुए हैं. बाजार के जानकारों का मानना है कि यह गिरावट शॉर्ट टर्म के लिए ही देखी जा सकती है. जिसके पीछे का कारण निवेशकों के द्वारा की गई मुनाफा वसूली हो सकता है. आने वाले समय में सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिल सकती है.
MCX पर Gold Silver Price
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया (MCX) पर भी सोने चांदी की कीमतें अपने ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड के करीब बनी हुई है. गुरुवार को MCX पर सोने का रेट 1,69,600 रुपए प्रति 10 ग्राम पर क्लोज हुआ. लेकिन कल शाम सोने की कीमतें 1,78,240 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई थी. ऐसे ही चांदी का भाव आज 4,01,302 रुपये प्रति किलोग्राम पर है, जो कल 4,08,800 रुपये के अपने ऐतिहासिक रिकॉर्ड पर पहुंच चुका था. अब निवेशकों की नजरे आज MCX पर कारोबार ओपन होने के बाद के आंकड़ों पर टिकी रहेगी. यह देखा जाएगा कि क्या अंतरराष्ट्रीय बाजारों के जैसे ही MCX पर भी सोने चांदी की शुरुआत गिरावट के साथ होती है?
मामूली गिरावट फिर भी ऑल टाइम हाई के करीब
सोने चांदी की कीमतों में कल की अपेक्षा मामूली गिरावट देखने को मिली लेकिन इससे आम आदमी खासकर मिडिल क्लास को ज्यादा राहत मिल सकती है. गौर करने योग्य बात ये है कि, गिरावट के बाद भी कीमतें अभी भी ऑल टाइम हाई के करीब ही बनी हुई हैं.

