Site icon SHABD SANCHI

Gold Silver Price: सोने में गिरावट का दौर जारी, साल अंत तक 74 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम होंगे भाव?

Gold Silver Price Today: शादी ब्याह का मौसम चल रहा है. ऐसे में जिन घरों में शादी है उनके लिए खुशखबरी है. खासतौर पर उन लोगों के लिए, जो सोने-चांदी के जेवर खरीदने की सोच रहे हैं. एक लाख से ऊपर पहुंचने के बाद सोने-चांदी के भाव में गिरावट लगातार जारी है. फरवरी, मार्च और अप्रैल में रिकॉर्डतोड़ तेजी के बाद सोने की हालत मई में पस्त हो रही है. 24 कैरेट सोना आज 5 मई को 220 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हो गया है. आज सर्राफा बाजारों 24 कैरेट गोल्ड 93734 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला तो वहीं चांदी 407 रुपये सस्ती होकर 93718 रुपये प्रति किलो के भाव से खुली. GST सहित Gold Rate भाव अब 96546 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया है. जबकि, चांदी की कीमत 96529 रुपये प्रति किलो रह गई है.

गौरतलब है कि, सर्राफा बाजार के रेट India Bullion and Jwellers Association (IBJA) ने जारी किए हैं, जिनमें जीएसटी नहीं लगा है. हो सकता है आपके शहर में इससे 1000 से 2000 रुपये का अंतर आ रहा हो. IBJA दिन में दो बार रेट जारी करता है. एक बार दोपहर 12 बजे के करीब दूसरा 5 बजे के आसपास.

All Time High के बाद लगातार गिरावट जारी

आपको बताएं पिछले महीने की 22 तारीख को सोना 99100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था. बिना जीएसटी यह सोने का सर्वोच्च प्राइस है. इस ऑल टाइम हाई से गोल्ड अब तक 5366 रुपये सस्ता हो चुका है. बता दें 31 दिसंबर 24 को सोना 76045 रुपये प्रति 10 के रेट से खुला था और चांदी 85680 रुपये प्रति किलो से जी हां इस दिन सोना 75740 रुपये पर बंद हुआ और चांदी भी 86017 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी. 31 जनवरी 2025 को सोना 82165 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था. इस साल सोना करीब 18000 रुपये और चांदी 7700 रुपये महंगी हो चुकी है.

Carat wise Gold Rate

IBJA रेट्स के अनुसार 23 कैरेट गोल्ड भी आज 219 रुपये सस्ता होकर 93359 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से खुला तो वहीं, 22 कैरेट गोल्ड का औसत हाजिर भाव दोपहर सवा 12 बजे के करीब 202 रुपये टूटकर 85860 रुपये रहा. 18 कैरेट गोल्ड का भाव भी 165 रुपये सस्ता होकर 70301 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है. जबकि, 14 कैरेट गोल्ड की कीमत 129 रुपये गिरकर 54834 रुपये पर आ गई है.

74000 जायेगा सोने का भाव?

बीते कुछ समय से लगातार सोने की कीमतें बढ़ रही था यहाँ तक कि, बीच में ऐसा टाइम भी था जब प्रतिदिन सोना नए मुकाम को गले लगा रहा था. लेकिन गनीमत की बात यह है की अब इसकी कीमत लगातार गिर रही हैं ऐसे में सोने के ग्राहकों में खुशखबरी नज़र आ रही है लेकिन अहम बात आपको बताएं सोना चांदी मार्केट के जानकारों का कहना है कि, सोना इस साल के अंत तक 74 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ जायेगा. बहरहाल अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी लेकिन यह मानना विशेषज्ञों का है की सोने में अब गिरावट का दौर लगातार चलेगा और इसकी कीमतें 74 हजार प्रति 10 ग्राम तक आ जायेंगी.

Exit mobile version