Gold Silver Price: आखिर क्यों धड़ाम हुई चांदी, जानें अपने शहर में सोने चांदी की कीमतें

शादियों का मौसम फिर से शुरू होने वाला है ऐसे में हर घर की जरूरत होती है सोने चांदी की खरीदारी की ऐसे में यह खबर आपको खुश करने वाली हो सकती है, जी हां आज यानी 4 अप्रैल को चांदी के भाव में 2900 रुपये की भारी भरकम गिरावट देखने को मिल रही है. India Bullion and Jewellers Association (IBJA) के अनुसार आज चांदी का भाव 93057 रुपये प्रति किलोग्राम रहा. गौरतलब है कि बीते 28 मार्च को चांदी ने अपना All time high लगाया था. जी हां जो की 1,00,934 रुपये प्रति किलोग्राम था. हाई के लेवल से चांदी अब तक 7877 रुपये प्रति किलोग्राम गिर चुकी है.

Gold Price in Top cities

अब बात आती है की सोना ने किस तरह बीते दिनों काम किया तो सोने के ताजा भाव में महज 35 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट देखने को मिली. इसके साथ ही सोना 90,310 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है. सोने ने बीते दिन ही यानी कल 3 अप्रैल को 91,205 रुपये प्रति 10 ग्राम का का ऑल टाइम हाई बनाया था और इस लेवल से सोना 895 रुपये तक गिर चुका है.

Gold Price in Your City

Gold Price in Delhi: दिल्ली में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत ₹84,150 और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत ₹91,790 है.
Gold Price in Mumbai: मुंबई में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत ₹84,000 और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत ₹91,640 है.
Gold Price in Calcutta : कलकत्ता में 10 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड की कीमत ₹84,000 और 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत ₹91,640 है.
Gold Price In Chennai: चेन्नई में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत ₹84,000 और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत ₹91,640 है.
Gold Price in Bhopal:
भोपाल में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत ₹84,050 और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत ₹91,690 है.

Silver Price क्यों हुए कम?

Trump की Tariff नीति के कारण चांदी के दाम कम हो गए है और Trade Policy में Silver पर Direct Tariff से छूट मिली है. साथ ही साथ Silver Indsutrial Demand पर आर्थिक मंदी की आशंका ने भी कीमतों को प्रभावित किया है. इन सबके पीछे बड़ा कारण यह भी है कि American federal Reserve के ब्याज दरों में कटौती न करने के संकेतों से डॉलर मजबूत हुआ, जिससे चांदी की कीमतें घट गई हैं. बहरहाल जो भी हुआ हो चांदी की कीमतें घटने से जिन घरों में शादी है वहाँ रौनक आई है.

Silver में Invest करना चाहिए?

अगर आपका व्यू short term है तो अभी और भी इंतजार करने की जरूरत है लेकिन अगर Long term view के साथ अगर Invest करना चाहिए. हालांकि यह सब बाजार की नीतियों के साथ ही रेट बदलते रहते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *