Gold Silver Price Crash : पूरे देश में सोने और चांदी की कीमत में इस समय तेजी से गिरावट होती जा रही है बीते कुछ दिनों में दोनों धातुओं में निवेश करने वाले लोगों को चौंकाने वाली खबर मिली है।
जहां सोने का दाम 7 दिन में करीब 8455 रुपए सस्ता हो चुका है वही चांदी का दाम में केवल 10 दिनों में 3350 प्रति किलो की गिरावट दर्ज किया गया है। इस तेज गिरावट के होने से बाजार में थोड़ी हलचल मच चुकी है आज हम जानेंगे आखिरकार Gold Silver Price Crash के पीछे क्या वजह है और इसके आगे इसका क्या असर पड़ सकता है।
सोना-चांदी की कीमतों में कितना बदलाव आया?
बाजार में मौजूद कुछ ताजा रिपोर्ट के मुताबिक 24 अक्टूबर 2025 को दिल्ली सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने का कीमत जीएसटी सहित घटकर 126000 91 रुपया 10 ग्राम पर हो गया था वहीं चांदी का दाम 152182 रुपए प्रति किलो दर्ज किया गया है।
इसका मतलब 24 कैरेट सोने की कीमत 126091 रुपए 10 ग्राम है। और 22 कैरेट सोने की कीमत 115900 रुपए प्रति 10 ग्राम है। वहीं चांदी का भाव 152182 रुपए प्रति किलो है।
हालांकि चांदी और सोने में इस तरह की गिरावट होने के बावजूद साल की शुरुआत से अब तक सोना लगभग 46000 प्रति 10 ग्राम महंगा हो चुका है और चांदी करीब 61000 रुपए प्रति किलो मांगा हो चुका है। जिसका मतलब है की कुल मिलाकर लंबे समय में निवेश करने वाले लोगों को फायदा हुआ है।

गिरावट की मुख्य वजहें
Profit Booking : हाल ही के हफ्तों में सोना और चांदी के रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए थे ऐसे में निवेश करने वाले लोगों ने मुनाफा बुक करना शुरू कर दिया जिससे कीमत पर भी दबाव पड़ा।
Dollar की मजबूती: अमेरिकी डॉलर की मजबूत होने के कारण भी वैश्विक लेवल पर बाजारों में सोने चांदी की कीमत गिरने लगी है क्योंकि निवेश करने वाले लोगों का ध्यान फिर से डॉलर एसेट पर हो गया है।
Geopolitical Tension में कमी: पिछले कुछ महीनो से राजनीतिक तनाव के कारण भी सोने को सुरक्षित निवेश माना जा रहा है लेकिन हालात नॉर्मल होने से मांग फिर से घटने लगी है।
Indian Market में Demand में कमी: हमारे भारतीय बाजार में त्योहारों के मौके पर भी पहले सोने की ऊंची कीमत के चलते खुदरा खरीददार पीछे हट गए हैं। जिससे घरेलू बाजार में भी मंदि देखी गई है।
आगे क्या होगा?
मार्केट विशेषज्ञों का ऐसा कहना है कि यह गिरावट शॉर्ट टर्म कलेक्शन यानी अल्पकालिक होता है आने वाले महीना में अगर डॉलर फिर से कमजोर होता है या फिर ब्याज दर में कटौती देखी जाती है तो सोना चांदी के भाव में तेजी हो सकती है। अगर कोई व्यक्ति लंबी अवधि के लिए निवेश करना चाहते हैं तो यह गिरावट आपके लिए एक अच्छा अवसर हो सकता है।
Gold Silver Price Crash हो जाने से भले ही निवेश करने वाले लोगों में चिंता का माहौल है लेकिन विशेषज्ञ इसे कुछ समय के लिए गिरावट मान रहे हैं मौजूदा भाव पर खरीदारी करने से पहले बाजार की स्थिति पर नजर रखना बहुत जरूरी है।

 
		 
		 
		