Gold Silver Latest Updates: सिल्वर के भाव में लगातार तेजी का दौर जारी है और शुक्रवार को इसकी कीमत पहली बार 55 डॉलर प्रति ओंस के पार पहुंच गई. इस साल इसकी कीमत में 90℅ तेजी आई है. दुनिया के कई देशों में चांदी की सप्लाई टाइट है. साथ ही कई और कारणों की वजह से भी चांदी की कीमत में तेजी आई है. भारत में शुक्रवार को सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत 1,692 रुपये बढ़कर 1,64,359 रुपये प्रति किलो हो गई. MCX पर 5 मार्च की डिलीवरी वाली चांदी 359 रुपये की तेजी के साथ 1,75,340 रुपये पर बंद हुई.
इसलिए आया उछाल
गौरतलब है कि, चांदी की कीमतों में यह उछाल फेडरल रिजर्व द्वारा दिसंबर में ब्याज दरें घटाने की उम्मीद, बुलियन-समर्थित एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ETFs) में भारी निवेश और सप्लाई की लगातार कमी के कारण आया है. जानकारों का मानना है कि पिछले हफ्ते से चांदी के टेक्निकल चार्ट्स ज्यादा मजबूत दिख रहे हैं और यह चार्ट्स पर निर्भर रहने वाले सट्टेबाजों को चांदी के बाजार में खरीदारी के लिए आकर्षित कर रहा है.
सप्लाई में कमी
एक और अहम बात है जो कि यह है कि चांदी की कीमत में यह नया रिकॉर्ड लंदन में आई गंभीर सप्लाई की कमी के एक महीने बाद आया है. लंदन में चांदी के आने से दूसरे बाजारों पर भी असर पड़ा है, खासकर चीन में, शंघाई फ्यूचर्स एक्सचेंज से जुड़ी चांदी का स्टॉक हाल ही में 2015 के बाद सबसे निचले स्तर पर आ गया है. वहीं, शंघाई गोल्ड एक्सचेंज पर ट्रेडिंग वॉल्यूम नौ साल से अधिक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है. अमेरिका द्वारा चांदी पर टैरिफ वैश्विक कीमतों को प्रभावित कर सकता है.
चांदी पर टैरिफ से क्या असर होगा!
ट्रेडर्स इस बात पर भी नजर रख रहे हैं कि अमेरिका द्वारा चांदी पर टैरिफ (शुल्क) लगाने का क्या असर होगा. नवंबर में, अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) ने चांदी को महत्वपूर्ण खनिजों की सूची में शामिल किया था.
अमेरिका में कीमत बढ़ने की चिंता
सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका में चांदी की कीमत अचानक बढ़ने की चिंता के कारण कुछ ट्रेडर्स इसे विदेश भेजने में सावधानी बरत रहे हैं. जानकारों का कहना है कि अगर यही हाल रहा तो चांदी की कीमत आने वाले दिनों में और ऊपर जा सकती है. सिल्वर फ्यूचर 56.711 डॉलर प्रति ओंस पर ट्रेड कर रहा है.
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @ShabdSanchi
- Twitter: shabdsanchi
