Site icon SHABD SANCHI

Copper Price: गोल्ड सिल्वर की स्पीड को फीका कर रहा कॉपर! जानें ताजा भाव

Fine copper metal bars representing the metal sector used as a market report illustration

Copper Price Today: गोल्ड सिल्वर की कीमतों में रैली जारी है, गौरतलब है कि, सोना चांदी की कीमतें आसमान पर पहुंच चुकी है. ऐसे में अब सोना चांदी आम आदमी की पहुंच से दूर जा रहे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं इस समय भी आप तांबे में निवेश करके आने वाले सालों में जबरदस्त रिटर्न कमा सकते हैं. जैसे चांदी की इंडस्ट्रियल डिमांड बढ़ती जा रही है वैसे कॉपर की डिमांड भी बढ़ रही है.

EV व्हीकल (इलेक्ट्रिक वाहन), एआई डेटासेंटर में हाई क्वालिटी वाले केबल्स, के अलावा वैश्विक ग्रिडों के पुनर्निर्माण के कारण भी कॉपर की कीमतों में तेजी आ रही है. इसके अलावा अमेरिका के 50% टैरिफ़ ने भी ने भी ताम्बे के भंडार को बढ़ावा दिया है.

Copper Price Today (आज कॉपर के रेट )

देश में तांबा की डिमांड तेजी से बढ़ती जा रही है. गौरतलब है कि, भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों के साथ ही पवन ऊर्जा परियोजनाओं में भी तांबे की डिमांड बढ़ रही है. वहीं सप्लाई सीमित है, जिसके कारण कीमतें बढ़ रही है. घरेलू बाजार में कॉपर ने लगभग 50% का रिटर्न दिया, वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में 40% से ज्यादा का रिटर्न दिया. कॉपर $12,000 प्रति टन से ऊपर पहुंच चुका है.

क्या हैं एक्सपर्ट्स की राय

JPMorgan ग्लोबल रिसर्च और गोल्डमैन सैक्स रिसर्च के विशेषज्ञ भी कॉपर में आ रही तेजी को लेकर आशावादी दिख रहे हैं. सभी का मानना है कि आने वाले साल ताम्बे की कीमतें निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न देगी. जेपी मॉर्गन ग्लोबल रिसर्च ने उम्मीद जताई है कि तांबे की कीमतें 2026 की दूसरी तिमाही तक ही $12,500 प्रति टन तक पहुंच सकती है. केवल सोना चांदी और तांबा ही नहीं बल्कि अन्य मेटल जैसे एल्यूमिनियम और जिंक की कीमतों में भी तेजी आ रही है.

सोना चांदी का अच्छा विकल्प है ताँबा

आपको बताएं अभी भी ऐसे कई लोग हैं जो सोना चांदी की बढ़ती कीमतों के कारण उनमें निवेश नहीं कर पा रहे हैं. तो ऐसे लोगों के लिए तांबा एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है. गौर करने वाली बात यह है कि, तांबे की कीमतें अपने ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड पर तो पहुंच चुकी है लेकिन अभी भी सोने और चांदी की तुलना में काफी पीछे हैं. कॉपर में निवेश करके आप भी आने वाले समय में बेहतर रिटर्न हासिल कर सकते हैं.

Exit mobile version