Site icon SHABD SANCHI

चांदी ने रच दिया इतिहास, ₹3 लाख के पार पहुंची कीमतें! जानें ताजा डिटेल्स

Silver Price At All-Time High Gold Price Rise Market Movement

Silver Price Record High: सोना भी महंगा, बाजार में हलचल

Silver Price Today: सोना तो सोना अब चांदी का भाव भी आज पहली बार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया ( MCX ) पर 3,00,000 रुपये के पार पहुंच गया है. गौरतलब है कि, केवल चांदी ही नहीं बल्कि सोने की कीमतों में भी आज बड़ी तेजी, देखने को मिल रही है. यह तेजी केवल डिमांड में वृद्धि के कारण ही नहीं बल्कि अमेरिका और यूरोप शुरू हुए ट्रेड वॉर के कारण भी हो रही है. कॉमेक्स पर भी आज चांदी का हाजिर भाव 93.055 प्रति औंस पर पहुंच गया.

₹3 लाख पार हुई चांदी

आपको बता दें कि, आज यानी सप्ताह के शुरुआत सोमवार को चांदी की कीमतों ने नया हाई रिकॉर्ड बनाया है. यदि आपने चांदी में 9 महीने पहले निवेश किया होता तो आज 200% से ज्यादा का रिटर्न हासिल हो जाता. क्योंकि अप्रैल 2025 से लेकर अब तक चांदी की कीमतों ने लगभग 200 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. आपको जानकर हैरानी होगी कि केवल नए साल में ही चांदी की कीमतों में लगभग 20% से ज्यादा की तेजी आ चुकी है. यानी सभी एसेट क्लास जैसे प्रॉपर्टी या शेयर्स को पीछे छोड़ते हुए चांदी नए रिकॉर्ड बनाते जा रही है.

मंडरा रहा ट्रेड वॉर का खतरा

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ग्रीनलैंड पर कब्जा करने की घोषणा कर चुके हैं. इसके बाद यूरोपीय देश इसका विरोध कर रहे हैं. इस विरोध के कारण अमेरिकी राष्ट्रपति ने उन देशों पर 10% का टैरिफ लगाया है. अब यह देश भी अमेरिकी प्रोडक्ट पर शुल्क लगाने की तैयारी में है. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के द्वारा पहले ही यह साफ कर दिया गया है कि वह ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस सहित 8 यूरोपीय देशों पर भारी भरकम टैरिफ लगाएंगे.

यदि वे ग्रीनलैंड को हासिल करने की उनकी योजना का विरोध करते हैं. ऐसी स्थिति में ट्रेड वॉर की आशंकाएं बढ़ती जा रही है. इन्हीं आशंकाओं के चलते गोल्ड सिल्वर की कीमतें आसमान पर पहुंच चुकी है. सिंगापुर के मार्केट में स्पॉट गोल्ड 4,668 डॉलर प्रति औंस और सिल्वर 93 डॉलर के पार चले गए.

डिमांड में तेजी

सोने से ज्यादा चांदी की कीमतें तेजी से बढ़ रही है. जिसके पीछे केवल ट्रेड वॉर ही नहीं बल्कि चांदी की बढ़ती डिमांड भी है. इंडस्ट्रियल सेक्टर में चांदी का इस्तेमाल बड़े तौर पर हो रहा है लेकिन यह डिमांड पूरी नहीं हो पा रही है. सप्लाई में कमी कीमतों में वृद्धि को मजबूती दे रही है.

चांदी की राह चलने को तैयार तांबा

आपको एक और अहम बात बता दें कि, तांबा अब चांदी की राह चलने को तैयार है. ये हम नहीं कह रहे हैं दरअसल बाजार के जानकारों का कहना है की चांदी के रेट जिस तरह बढ़ रहे हैं ऐसे में बहुत से लोग चांदी में निवेश नहीं कर पा रहे हैं ऐसे में तांबे में निवेश भी फायदेमंद सौदा है. हालांकि आप जब भी निवेश करने की सोचें उससे पहले आपको रिसर्च कर लेना चाहिए. अगर आप नहीं कर पा रहे हैं तो किसी वित्तीय सलाहकार की मदद ले सकते हैं.

Exit mobile version